कोडरमा। सीबीएसई द्वारा जारी दशम के बोर्ड परीक्षा का रिजल्ट जारी किया गया। जिसमें विद्यालय के छात्र छात्राओं द्वारा किए गए प्रदर्शन से विद्यालय का रिजल्ट बेहतर एवं सराहनीय रहा। विद्यालय की ओर से पिं्रस कुमार, राहुल कुमार तथा प्रीति कुमारी ने क्रमश प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान लाकर विद्यालय टाॅपर बनने का गौरव प्राप्त किए। पिं्रस कुमार ने 88. 8 राहुल कुमार ने 82, प्रीति कुमारी ने 79. 4, सौंदर्या स्वीकृति ने 76. 2, सीताराम यादव 75. 6, अक्षय कुमार ने 71, कृष कुमार ने 71, अदिति सिंह राजपूत ने 71, विशाल रजक ने 70. 4, आदित्य कुमार ने 70 प्रतिशत लाकर विद्यालय के टाॅप टेन में अपनी महत्वपूर्ण जगह बनाई। इस प्रदर्शन पर विद्यालय के निदेशक रामदेव मोदी ने बच्चों को बधाई दी।
वहीं पिं्रसिपल विक्रम कुमार सिन्हा ने सभी छात्रों को बधाई देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। इस प्रदर्शन पर विद्यालय परिवार के सभी सदस्यों ने हर्ष व्यक्त किए एवं बच्चों को शुभकामनाएं दी।