डोमचांच (कोडरमा)। डोमचांच स्थित जी.एस. पब्लिक स्कूल के छात्र-छात्राओं ने सी.बी.एस.ई. बोर्ड व बारहवीं की परीक्षा में शानदार प्रदर्शन करते हुए सभी बच्चों ने शत-प्रतिशत अंकों के साथ बाजी मारी। बतादें की सी.बी.एस.ई. द्वारा सोमवार को दशवीं व बारहवीं के परीक्षा परिणाम घोषित हुआ, तत्पश्चात बच्चों ने रिजल्ट देख अपनी खुशी जाहिर करते हुए माता पिता व शिक्षकों के योगदान की बात कही। उन्होंने अपने परिणाम के लिए विद्यालय के सभी शिक्षकों को श्रेय दिया। इस खुशी के मौके पर विद्यालय के अध्यक्ष प्रदीप सिंह ने सभी बच्चों को ढेरों शुभकामनाएं दी।
वहीं निदेशक नितेश कुमार ने बच्चों को मिठाई खिला कर ढेरों बधाई दी, साथ ही कहा यह पल विद्यालय के लिए बहुत ही गौरव का पल है। वहीं उपनिदेशक नीरज सिंह ने भी बच्चों को मिठाई खिला कर शुभकामनाएं दी। वहीं विद्यालय की प्राचार्या प्रतिमा कुमारी ने बच्चों को बधाई देते हुए आगे और बेहतर प्रदर्शन करने की बात कही। वहीं सभी शिक्षक-शिक्षिकाओं ने अपने आशीर्वचन देते हुए अपनी खुशी जाहिर की।