कोडरमा। चाराडीह स्थित विवेकानंद कान्वेंट स्कूल के बच्चों ने दसवीं एवं बारहवीं बोर्ड परीक्षा में शत प्रतिशत सफलता प्राप्त किया। सीबीएससी द्वारा आयोजित बारहवीं बोर्ड परीक्षा में विवेकानन्द कॉन्वेंट स्कूल से कुल 15 बच्चें शामिल हुए थे। जिसमें से प्रियांशु कुमार सिंह ने सर्वाधिक 89 प्रतिशत अंक लाकर विधालय टाॅपर बना। वहीं मोहित राज 88 प्रतिशत अंक लाकर दूसरे स्थान व अनुराग कुमार राज ने 87 प्रतिशत अंक प्राप्त कर तीसरा स्थान हासिल किया।
वहीं 15 में से 10 बच्चें ने 80 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त किया। इधर दसवीं के परीक्षा में विद्यालय से कूल बत्तीस छात्र छात्राओं ने परीक्षा दिया था। जिसमें से अधिकतर बच्चों ने प्रथम श्रेणी से पास किया। वहीं कन्हैयालाल मेहता ने सर्वाधिक 80 प्रतिशत अंक लाकर स्कूल टाॅपर बना एवं रिया कुमारी गुप्ता ने 77 प्रतिशत अंक लाकर दूसरे स्थान व शिवम् कुमार 74 प्रतिशत अंक लाकर तीसरे स्थान पर रहा।
इस सफलता पर प्राचार्य राधेश्याम ने कहा कि शिद्दत से मेहनत करने वालों को उसका प्रतिफल अवश्य मिलता है। वहीं निदेशक अनिल कुमार ने कहा कि परीक्षा में अंक कम ज्यादा लाना मायने नही रखता है। मेहनत से की गई पढ़ाई कभी बेकार नही जाता है। वहीं विधालय के सभी शिक्षक शिक्षिकाएं हर्ष व्यक्त करते हुए बच्चों को बधाई दी एवं उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।