रामगढ़ । सीबीएसई ने सोमवार को 10वीं और 12वीं के रिजल्ट जारी कर दिया है। रिजल्ट आने के बाद छात्रों का उत्साह काफी चरम पर रहा। रामगढ़ शहर के रामप्रसाद चंद्रभान सरस्वती शिशु विद्या मंदिर की छात्रा अनु कुमारी 95.6 प्रतिशत अंक लाकर जिला टॉपर बनी। केंद्रीय विद्यालय भुरकुंडा की छात्रा जन्नत जारा 95.4 प्रतिशत अंक लाकर दूसरे स्थान पर रही है। वहीं श्री कृष्ण विद्या मंदिर का छात्र आर्यन 95 फ़ीसदी अंक लाकर तीसरे स्थान पर रहा है। टॉपर छात्र अनु कुमारी ने अपनी इस सफलता का श्रेय अपने माता-पिता और विद्यालय के बेहतर प्रबंधन को दिया। रामप्रसाद चंद्रभान सरस्वती शिशु विद्या मंदिर के प्राचार्य वरुण कुमार चौधरी अपने छात्र के उज्जवल भविष्य की कामना की।
जिले में दूसरे स्थान पर रही छात्रा जन्नत जारा के पिता खुसरू पुरवेज एक समाजसेवी हैं और उसकी मां यासमीन कौसर गृहणी हैं। उन दोनों ने बेटी के इस सफलता पर उसे बधाई दी। जन्नत जारा ने इस सफलता के पीछे अपने माता-पिता के त्याग को बताया है। तीसरे स्थान पर रहे श्री कृष्ण विद्या मंदिर के छात्र आर्यन ने भी अपनी इस सफलता का श्रेय अपने माता-पिता और स्कूल के शिक्षकों को दिया है। उसने कहा कि घर में बेहतर माहौल और स्कूल में बेहतर शिक्षा की वजह से ही वह इस मुकाम को हासिल करने में सफल हुआ है।
गुरु नानक स्कूल के बच्चों ने लहराया परचम
दसवीं की परीक्षा में गुरु नानक पब्लिक स्कूल के बच्चों ने भी परचम लहराया है। विद्यालय के 165 बच्चे परीक्षा में शामिल हुए थे। इसमें रचित कुमार अग्रवाल 94.8 प्रतिशत, हिमांशु कुमार अग्रवाल 94 प्रतिशत, पूजा सिंह 94प्रतिशत ,
प्रियांशु कुमारी 93.8 प्रतिशत , दिव्यम जैन 91.6 प्रतिशत , पल्लवी कुमारी 91.4 प्रतिशत, शिखा कुमारी 91.4 प्रतिशत, प्रीति कुमारी 91.2 प्रतिशत, शुभांगी अग्रवाल 90.8 प्रतिशत और प्रज्ञा सिंह 90.8 प्रतिशत प्राप्त कर विद्यालय का नाम रौशन किया है। इस विद्यालय के कुल 60 विद्यार्थियों ने डिस्टिंक्शन अंक प्राप्त किए हैं।
12वीं की परीक्षा में विद्यालय के 167 बच्चे शामिल हुए थें। विज्ञान संकाय से 89 वाणिज्य संकाय से 52 कला संकाय से 26 विद्यार्थी सम्मिलित हुए थे। जिसमें विज्ञान संकाय से सान्या कुमारी 91 प्रतिशत, रिश्ता शर्मा 89.6 प्रतिशत डिंपल कुमारी 89.0 प्रतिशत, रोनित राज 87.8 प्रतिशत , अजय नंदन सिंह 85.6 प्रतिशत, रोशनी कुमारी 85.2 प्रतिशत, नेशात नवाज 85 प्रतिशत , निशांत कुमार 83.6 प्रतिशत , श्रीनू गुप्ता 82.6%, अंकित कुमार 82.6प्रतिशत, कौशिक सिंह 81.6 प्रतिशत , कृतिका सोरेन 81.4 प्रतिशत , अनामिका तिवारी 80.8 प्रतिशत, निखिल कुमार गुप्ता 80 प्रतिशत अंक प्राप्त किया है।
वाणिज्य संकाय से पीयूष कुमार 92.8 प्रतिशत , उदिता कुमारी 91.2 प्रतिशत , ऋषभ कुमार 90.6 प्रतिशत, एमडी साजिद अफरीदी 86 प्रतिशत , सृष्टि राय 83.8 प्रतिशत, हर्षिता राज पांडे 83.4 प्रतिशत, पूजा मित्तल 82.6 प्रतिशत, गुरप्रीत सिंह 80.6 प्रतिशत , आयुष कुमार राय 80.6 प्रतिशत ने अंक प्राप्त किया है। कला संकाय से स्नेहा आचार्य 96.6 प्रतिशत, अनुष्का वर्मा 95.4 प्रतिशत , नूर सबा 92.2 प्रतिशत , कुशाग्र श्रीवास्तव 90.2 प्रतिशत, साहिल कुमार राज 89.6 प्रतिशत, सिमरन सिंह 85.4 प्रतिशत , मनामी घोष 81.6 प्रतिशत, अंक प्राप्त किया है। विद्यालय के अध्यक्ष सरदार हरपाल सिंह अरोड़ा, उपाध्यक्ष सरदार परमिंदर सिंह जस्सल और सरदार कुलजीत सिंह कालरा, उपाध्यक्ष सह प्रबंधक सरदार मनमोहन सिंह लांबा, स्कूल प्रबंधक कमेटी के सदस्य सरदार परमजीत सिंह चमन,सरदार हरदीप सिंह, सरदार पुश्विंदर सिंह छाबड़ा, सरदार कुलजीत सिंह छाबड़ा, सरदार इंद्रपाल सिंह सैनी, सरदार ब्रह्म भसीन, सरदार विक्रमजीत सिंह कोहली तथा मीडिया प्रभारी सरदार करमजीत सिंह जग्गी ने छात्रों के उज्जवल भविष्य की कामना की।
श्री कृष्ण विद्या मंदिर के बच्चों ने किया बेहतर प्रदर्शन
सीबीएसई परीक्षा में 12वीं विज्ञान संकाय के राजकुमार महतो (91 प्रतिशत ) तथा वाणिज्य संकाय के गंधर्व राय (86 प्रतिशत) ने विद्यालय टॉपर होने का गौरव प्राप्त किया। 10वीं कक्षा के आर्यन गुप्ता 95 प्रतिशत, विकास कुमार 93 प्रतिशत, निहार कुमार सिंह 93 प्रतिशत, गायत्री कुमारी 91 प्रतिशत, खुशी कुमारी 87 प्रतिशत, संजना कुमारी 87 प्रतिशत, आलोक कुमार 86 प्रतिशत, सागर कुमार 86प्रतिशत , रिचा शर्मा 85 प्रतिशत, इशिका कुमारी 84 प्रतिशत, तथा रोशन यादव ने 84 प्रतिशत अंक प्राप्त किया है।
12वीं विज्ञान संकाय के राजकुमार महतो 91 प्रतिशत, प्रेरणा सिंह 88 प्रतिशत, अर्पित सिन्हा 81 प्रतिशत, रोशनी कुमारी 81 प्रतिशत, मोहित कुमार 80 प्रतिशत, तथा 12वीं वाणिज्य संकाय के गंधर्व राय 86 प्रतिशत, आयुष कुमार अग्रवाल 71 प्रतिशत, मुस्कान कुमारी 71 प्रतिशत, प्रियांशु कुमार 67 प्रतिशत, चित्रा रंजन 67प्रतिशत ने विद्यालय में टॉप 10 में स्थान प्राप्त किया। दसवीं कक्षा में प्रथम श्रेणी से उत्तीर्ण होने वालों की संख्या 51 रही जिसमें चार 90 प्रतिशत से ऊपर, अठारह 80 प्रतिशत से ऊपर तथा शेष ने 60 प्रतिशत से ऊपर अंक लाकर विद्यालय एवं अपने माता-पिता का नाम रोशन किया।