गिरिडीह। जिले में एक मदरसे के हॉस्टल में रहने वाला छात्र 11 हजार वोल्ट के तार की चपेट में आ गया। उसे आनन-फानन में गावां सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया। उसकी गंभीर हालत को देखते हुए गावां सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के डॉक्टरों ने छात्र को गिरिडीह रेफर कर दिया।
बताया जाता है कि गदर निवासी मोहम्मद शहनवाज गिरिडीह के मदरसा अनवारुल इस्लाम में रहकर पढ़ाई करता था।शुक्रवार की सुबह वह स्नान करने के लिए छत पर गया। नल में पानी नहीं आ रहा था। नल से पानी नहीं आने पर वह छत पर लगी टंकी में झांककर पानी देखने गया। इसी दौरान वह बगल से गुजर रहे 11 हजार वोल्ट के तार की चपेट में आ गया।
बिजली के तार के संपर्क में आने के बाद शहनवाज का दोनों हाथ झुलस गया। मदरसा में कार्यरत लोगों ने उसे तत्काल गावां के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया। वहां छात्र का प्राथमिक उपरचार किया गया। उसकी गंभीर हालत को देखते हुए डॉक्टरों ने गिरिडीह रेफर कर दिया है।