कोडरमा। थाना क्षेत्र के पूरनानगर स्थित आंगनबाड़ी केंद्र में करंट लगने से एक बच्चे की मौत हो गयी। वहीं मृतक की पहचान 8 वर्षीय गोलू कुमार पिता दिनेश दास के रूप में की गयी है। हादसे के बाद उसे अस्पताल ले जाया गया, जहां डाॅक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। मौत से नाराज ग्रामीणों ने लापरवाही के लिए सेविका व सहायिका के खिलाफ कार्रवाई की मांग की। मौके पर पहुंचीं डीएसडब्ल्यूओ शिप्रा सिन्हा ने कहा कि जांच की जा रही है, दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। वहीं मृत बच्चे के शव के साथ पंजाब होटल के समीप रांची-पटना मुख्य मार्ग को लोगों ने जाम कर दिया, व मुआवजे की मांग कर रहे हैं।
आंगनबाड़ी केंद्र के गेट में दौड़ा करंट
जानकारी के अनुसार आंगनबाड़ी केंद्र के गेट के पास से बिजली का तार गया हुआ है। तार कटा रहने के कारण आंगनबाड़ी केंद्र के गेट में करंट आ गया। इसकी चपेट में आने से बच्चे की मौत हो गयी। हालांकि घटना के बाद आनन-फानन में बच्चे को सदर अस्पताल ले जाया गया, मगर डाॅ. द्वारा उसे मृत घोषित कर दिया गया।
इकलौता पुत्र था गोलू
दिनेश दास की पांच बेटियां हैं और इकलौता बेटा गोलू था। वहीं परिजनों का कहना है कि पूर्व में भी ऐसी घटना घट चुकी है, इसके बाद भी सजगता नहीं बरती गयी। वहीं ग्रामीणों का कहना है कि मृतक की मां को सेविका बनाया जाए, हादसे में घर का इकलौता चिराग बुझ गया।
दोषियों के खिलाफ होगी कार्रवाई
इसकी सूचना कोडरमा पुलिस को मिलने के बाद कोडरमा थाना प्रभारी सुजीत कुमार दल-बल के साथ पहुंचे और शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया। वहीं डीएसडब्ल्यूओ शिप्रा सिन्हा, बीडीओ सुमन गुप्ता व अन्य भी पहुंचे और मामले की जांच की। डीएसडब्ल्यूओ ने बताया कि जांच की जा रही है दोषी पाए जाने पर सेविका व सहायिका के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।