कोडरमा। मतदान के बाद कोडरमा लोकसभा के प्रत्याशियों का किस्मत ईवीएम में कैद हो गया है। दूसरे दिन मंगलवार को कोडरमा लोकसभा के 2552 मतदान केंद्र के ईवीएम देर रात तक गिरिडीह जिला मुख्यालय के बाजार समिति के वज्रगृह पहुंचा। वहीं सभी राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों की मौजूदगी में सील किया गया।
इस दौरान भाकपा माले के राजेश यादव, राजेश सिन्हा, भाजपा के गिरिडीह जिलाध्यक्ष महादेव दुबे, जेएमएम जिलाध्यक्ष संजय सिंह, कांग्रेस के नेता बज्रगृह में मौजूद थे। वहीं अलग अलग राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों के मौजूदगी में ईवीएम को 4 जून तक के लिए सील किया गया। इसके साथ ही 4 जून को प्रत्याशियों के किस्मत का फैसला होगा। इस दौरान डीसी नमन प्रियेश लकड़ा और एसपी दीपक कुमार शर्मा समेत कई पदाधिकारी भी मौजूद थे।
वहीं डीसी ने कहा की सारे ईवीएम सुरक्षित आ चुके हैं और देर रात तक मतदान का प्रतिशत 61 फीसदी के करीब ही रहा। जबकि पूरा वज्रगृह अर्धसैनिक बलों के निगरानी में रखा गया है एवं सीआरपीएफ जवानों को यहां तैनात किया गया है।