कोडरमा। थाना क्षेत्र अंतर्गत नगरखारा में पिज्जा खाने से एक ही परिवार के नौ सदस्य बीमार हो गए थे। जिसकी सूचना मिलते ही उपायुक्त मेघा भारद्वाज पहल करते हुए सभी को सदर अस्पताल भेजवाया। वहीं चिकित्सकों ने तत्काल इलाज शुरू किया। तत्पश्चात् सीएस डाॅ. अनील कुमार, उपाधीक्षक डाॅ. रंजीत कुमार व डाॅ. सुनील मोदी की देख-रेख में सभी लोगों का सफलतापूर्वक इलाज किया गया। जिसमें कंचन देवी, काजल देवी, राजेश साव, लाबो कुमारी को गुरुवार को छुट्टी देकर घर भेज दिया गया है, जबकि पांच लोगों का इलाज जारी है।
उल्लेखनीय हो कि कोडरमा नगरखारा निवासी रामचंद्र साव मंगलवार को कोडरमा बाजार स्थित जंगल रेस्टुरेंट से पिज्जा लाए थे, जहां घर के सभी सदस्य खाकर सो गए, जिसके बाद बुधवार सुबह दो बच्चे सहित नौ लोग की तबीयत बिगड़ने लगी थी। जिसमें 26 वर्षीय राजेश साव पिता रामचंद्र साव, 5 वर्षीय राजीव साव पिता राजू साव, 22 वर्षीय काजल देवी पति राजू साव, 25 वर्षीय राजू साव पिता रामचंद्र साव, 2 वर्षीय लाबो कुमारी पिता मुकेश कुमार, 24 वर्षीय रूपा देवी पति राजेश साव, 25 वर्षीय कंचन देवी पति कैलाश साव, 26 वर्षीय नेहा देवी पति मुकेश कुमार, 62 वर्षीय कमला देवी पति रामचंद्र साव के नाम शामिल हैं।
विदित हो कि बीते दिनों जिला फ़ूड सेफटी आफिसर द्वारा विभिन्न जगहों पर छापेमारी कर खाद्य पदार्थों की गुणवत्ता की जांच किया जाता है मगर सवाल यह है कि यदि कोई मिलावटी पाई जाती है तो फाइन देकर दुकानदार निकल जाते हैं और फिर मिलावट का काम जारी रखते है। वहीं उपर्युक्त घटना में रेस्टुरेंट के खिलाफ फिलहाल जिला प्रशासन द्वारा कोई कार्रवाई नही की गयी है, अगर कल को कोई फिर जाकर पिज्जा या कोई अन्य सामग्री खायेगा तो उसकी भी स्वास्थ्य बिगड़े पर जिम्मेवार कौन होगा।