रांची। रांची के 10 अपराधियों को जिला बदर और 17 अपराधियों को थाने में हाजिरी लगाने का आदेश जारी किया गया है। उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी राहुल कुमार सिन्हा की ओर से एसएसपी चंदन कुमार सिन्हा की अनुशंसा पर कार्रवाई करते हुए यह आदेश जारी किया गया है। जिला बदर किये गए 10 अपराधियों में रिंकू कुरैशी उर्फ गुलाम दस्तगीर, मो. सेराज उर्फ अन्नु
मो मोबीन उर्फ छोटका,राजाराम चौहान उर्फ बुल्लू ,चिंटू बड़ाईक उर्फ संदीप बड़ाईक उर्फ छर्रा, मिथिलेश महतो, तस्लीम खान, मो. आफताब
मुन्ना उरांव उर्फ संतू उरांव और सकलदीप बड़ाईक शामिल है।
इसके अलावा थाने में हाजिरी लगाने वाले 17 अपराधियों में चन्दरु कुमार सिंह उर्फ चन्दरु उर्फ चंदन कुमार सिंह
मनीष गोप,खुर्शीद अख्तर उर्फ़ खुर्शीद खान, रोहित चौरसिया उर्फ रोहित कुमार चौरसिया, मो. यासीन, मो. कलाम उर्फ रोहित उर्फ बैगन, सूरज कुमार साहु, रंथू उरांव, विजय चौरसिया, उमेश करमाली, कार्तिक मुण्डा, जियाउल अंसारी, कुंदन कुमार
कनीलाल साहू, मनोज राम चौबे,
राकेश कुमार सिंह उर्फ डिंपू सिंह
और विनोद गोप उर्फ वीनू गोप शामिल है।