गुमला। ट्रैक्टर ऑनर एसोसिएशन गुमला की बैठक मंगलवार को रथ बगीचा करौंदी जिलाध्यक्ष दिलीप नाथ साहु की अध्यक्षता में हुई। बैठक में सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि जिला प्रशासन के द्वारा आये दिन अवैध उत्खन्न के खिलाफ कार्रवाई की जाती है। इस कार्यवाही में 3 मई से ट्रैक्टर एसोसिएशन प्रशासन का सहयोग करेगा। साथ ही जिले में अवैध उत्खन्न रोकने के लिए ट्रैक्टर एसोसिएशन 3 मई से अनिश्चित कालीन हड़ताल पर रहेगा। हड़ताल के दौरान अवैध उत्खन्न ढोकर चलने वाले वाहन को पकड़कर एसोसिएशन प्रशासन के हवाले करेगा।
बैठक में सदस्यों ने कहा कि जिस दिन जिला प्रशासन वैध चलान की व्यवस्था करेगी उस दिन से जिले में फिर से ट्रैक्टर चालन आरंभ किया जाएगा। बैठक में सचिव बाबूलाल साहु, उपाध्यक्ष अरविंद गोप, उप सचिव सतीश कुमार साहु, कोषाध्यक्ष संजय कुमार साहु, पंचम साहु, जोन खलखो, सतीश उरांव, विजय सिंह, कृष्णा उरांव, विजय उरांव, छवि गोप, महावीर कच्छप, रमेश साहु, किशोर प्रसाद आदि उपस्थित थे।