कोडरमा। झारखंड राज्य विधिक सेवा प्राधिकार रांची के निर्देशानुसार, जिला विधिक सेवा प्राधिकार एवं समर्पण संस्था के संयुक्त तत्वाधान में सुदूरवरती क्षेत्र जानपुर पंचायत भवन में विश्व तंबाकू निषेध दिवस के अवसर पर विधिक जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम में मुख्य वक्ता के रूप में उपस्थित एलएडीसीएस के अधिवक्ता अरुण कुमार ओझा ने ग्रामीण महिलाओं, बच्चे एवं बच्चियों को तंबाकू का सेवन नहीं करने को लेकर जागरूक करते हुए कहा कि आज कल खासकर युवाओं में तंबाकू, बीडी, सिगरेट, गुटका, खैनी की लत एक गंभीर समस्या बन गई है। तंबाकू के बढ़ते उपयोग की वजह से युवा पीढ़ी खतरे में है। तंबाकू का सेवन कर लोग कैंसर, टीवी, दमा, हृदय की बीमारी, लीवर की बीमारी जैसे खतरनाक बीमारी के शिकार हो रहे हैं। हमारे देश का उज्जवल भविष्य युवाओं पर टिका है, मगर देश की युवा पीढ़ी ही यदी गलत रास्ते में जाने लगे तो निश्चित ही उसका भविष्य अंधकार में चला जाता है। इसलिए लोगों को जागरुक होकर इसे रोकने की जरूरत है।
वहीं एलईडीसीएस के अधिवक्ता केंद्र मंडल ने कहा कि नशा पान से सामाजिक, आर्थिक, मानसिक व शारीरिक हानि होती है। अधिकांश अपराध नशा पान के बाद ही किया जाता है। वहीं अधिवक्ता सुमन जायसवाल ने पोक्सो एक्ट, महिला प्रताड़ना आदि विषयों पर विस्तृत रूप से जानकारी दी। वहीं पंचायत के मुखिया ने भी पर्यावरण एवं तंबाकू निषेध पर विस्तृत रूप से जानकारी दी। वहीं समर्पण संस्था के सचिव इंद्रमणि साहू ने विषय प्रवेश करते हुए विभिन्न कानूनों पर प्रकाश डाला। मौके पर सभी महिलाओं बच्चों एवं बच्चियों ने तंबाकू एवं नशा मुक्त पंचायत बनाने का शपथ लिया। मौके पर शंकर लाल राणा, आलोक कुमार सिन्हा, नवीन कुमार, पिंकी देवी, विमला देवी, सुनीता कुमारी, राजेश कुमार, जितेंद्र सिंह, योगेश कुमार, लक्ष्मी कुमारी, आंगनबाड़ी सेविका, सुनीता कुमारी आदि मौजूद थे।