झुमरी तिलैया (कोडरमा)। जीआरपी ने प्लेटफार्म संख्या तीन से चार संदीग्ध मनचले युवकों को अनाधिकृत रुप से घूमते पकड़े गए। जीआरपी थाना प्रभारी उपेंद्र पासवान ने बताया कि शक के आधार पर जब युवकों से पूछताछ की गई तो उनकी बातों में कुछ स्पष्टता नहीं दिखी। इसके बाद जब यूवको से टिकट की मांग की गई तो किसी भी प्रकार का टिकट नहीं दिखाया गया, यहां तक की यूवको के पास प्लेटफार्म टिकट तक नहीं था। बाद में जीआरपी ने सभी चारो युवकों पर 1040 रुपए का जुर्माना लगाते हुए यह हिदायत दी गई थी की दोबारा स्टेशन पर अनधिकृत रूप से घूमते पाए जाने पर जेल भेज दिया जाएगा।
पकड़े गए युवकों में रौनक कुमार (18), पिता पप्पू मंडल, थाना सोनबरसा, जिला सहरसा, इंग्लेश कुमार (22), पिता सुरेश यादव, थाना करौना, जिला जहानाबाद, कुंदन कुमार (19), पिता बेचन राम, थाना नवगेलिया, जिला सहरसा तथा ऋषिकेश कुमार (19), पिता झुनझुन सिंह थाना आनंदपुर जिला मोतिहारी के नाम शामिल है।