झुमरीतिलैया (कोडरमा)। श्री राधा-कृष्ण मंदिर झुमरी में लाड़ली जू के लाड़ले भजन मंडली के तत्वाधान में भजन संध्या का आयोजन किया गया। वहीं राधा-कृष्ण का आकर्षक श्रृंगार किया गया। मौके पर स्थानीय भजन कलाकारों ने दरबार और तालाब के बीच में एक से बढ़कर एक भजन प्रस्तुत कर श्रद्वालु भक्तों को भक्ति के सागर में गोता लगाने का मौका दिया। वहीं लाड़ली जू के लाड़ले समिति के नीतीश गुप्ता एवं नीतीश बर्णवाल ने बताया कि प्रति दिन संध्या 7ः30 बजे से 9 बजे तक भजन कार्यक्रमों का आयोजन होता है।
यहां स्थानीय कलाकार दरबार में पहुंचकर भगवान कृष्ण और राधा को भजनों के माध्यम से रिझाने का काम करते हैं। भजन गायक मधु सिंह ने सजने का शौकीन हैं बाबा श्याम कोई कसर न रहे ऐसा कर दो श्रृंगार सब देखते रह जाए.., उर्वसी पांडेय ने तेरी मंद-मंद मुसकनिया से.., दिव्या कुमारी ने छोटी-छोटी गैया छोटे-छोटे से ग्वाल छोटो से मेरे मदन गोपाल.., ऋचा देवी, रानी कुमारी, प्रियंका कुमारी ने सांवली सूरत पे मोहन दिल दिवाना हो गया.. सुमन कुमारी ने गौरा के चुनरी पे ओम लिखा है.., संजीव पांडेय ने डिमका-डिमका कर डमरू बाजे, नीतीश गुप्ता ने बोलो-बोलो प्रेमियों श्याम बाबा की जय.., संजय कुमार तिवारी ने अरे द्वार पालो कन्हैया से कह दो.., मनीष कुमार, उमेश यादव ने हरे राम हरे राम रामा रामा हरे-हरे.. तथा नीतीश बर्णवाल ने रामा-रामा रटते-रटते बीती रे उमरिया जैने भजन प्रस्तुत कर श्रद्वालु भक्तों को खूब झुमाया। पूजा-अर्चना पंडित रणधीर पांडेय ने कराई।
मौके पर पप्पू सिंह, अरविंद चैधरी, राजू आजमानी, मनोज आजमानी, आर्यन हर्षराज सहित कई श्रद्वालु भक्त मौजूद थे।