कोडरमा। न्यायमंडल के प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश वीरेंद्र कुमार तिवारी के स्थानांतरण पर बीते शुक्रवार को उनके सम्मान में विदाई समारोह का आयोजन व्यवहार न्यायालय परिसर में आयोजित किया गया। विदाई समारोह पर व्यवहार न्यायालय कोडरमा के न्यायिक पदाधिकारी, कर्मचारी एवं अन्य विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।
विदाई समारोह को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश विरेन्द्र कुमार तिवारी ने कहा कि कोडरमा न्यायमंडल के द्वारा दिए गए इस सम्मान को मैं जीवन में कभी नहीं भुला पाऊंगा। कोडरमा न्यायमंडल की सुनहरी यादें हमेशा मेरे मन में गूंजती रहेंगी। साथ ही उन्होंने यह कहा कि मैं प्रतिदिन ईश्वर से प्रार्थना करूंगा कि दिन भर में यदि मैं किसी गरीब असहाय व्यक्ति के आंसू को पोंछ पाता हूं तो मुझे लगता है कि मेरा दिन सार्थक हो गया। उन्होंने कहा कि हम जिस संस्था में काम करते हैं उसको साफ सुथरा एवं स्वच्छ बनाए रखना हम सबों की नैतिक जिम्मेवारी होती है और सबों को इस नैतिक जिम्मेवारी का निर्वहन करना चाहिए।
कोडरमा न्यायमंडल के सभी न्यायिक पदाधिकारियों एवं कर्मचारियों का मुझे भरपूर सहयोग मिला है, जिसके बदौलत कोडरमा न्यायमंडल अपनी एक विशिष्ट पहचान बनाए रखा है। वहीं विदाई समारोह कार्यक्रम को संबोधित करते हुए जिला जज प्रथम गुलाम हैदर ने कहा कि प्रधान जिला सत्र न्यायाधीश के नेतृत्व में कोडरमा न्यायमंडल ने न्यायिक कार्यों में भी एक अनूठी मिशाल पेश की है। वहीं एसपी अनुदीप सिंह ने अपने संबोधन में कहा कि प्रधान जिला जज के द्वारा कोडरमा न्यायमंडल में जो कार्य किया गया है वह अपने आप में एक अनूठी मिशाल है। वही समारोह कार्यक्रम में एसी पूनम कुजूर ने कहा कि न्यायपालिका एवं कार्यपालिका में इतना बेहतर सामंजस्य कोडरमा के अलावा और कही देखने को नहीं मिलता है।
कार्यक्रम को मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी अमित कुमार वैश एवं जिला अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष जगदीश सलूजा ने अपने संबोधन में प्रधान जिला सत्र न्यायाधीश द्वारा कोडरमा न्यायमंडल में जो कार्य किए गए उसे कभी बुलाया नहीं जा सकता। आज उन्हीं के योगदान से व्यवहार न्यायालय कोडरमा का सौंदर्यकरण हो पाया। इस अवसर पर न्यायमंडल की और से न्यायिक पदाधिकारियों द्वारा उपहार देकर प्रधान जिला सत्र न्यायाधीश को सम्मानित किया गया। सभी न्यायिक पदाधिकारियों एवं अन्य अतिथियों द्वारा पुष्प गुच्छ देकर तथा न्यायालय कर्मियों द्वारा माल्यार्पण कर प्रधान जिला जज का स्वागत किया गया।
विदाई समारोह में सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमे कोडरमा स्वर संगम म्यूजिकल क्लब के मशहूर कलाकार संजीत भारती, दीपक कुमार, खुशबू सोनकर, आशीष सिन्हा व सुशील द्विवेदी ने अपने गीतों की प्रस्तुति से अतिथियों का मन मोह लिया। वादक के रूप में नाल पर विवेक सिंह, आर्गन पर शशि चंदेल, गिटार पर शशि कुमार तथा पैड पर अशीम मुखर्जी ने संगत किया। धन्यवाद ज्ञापन जिला विधिक सेवा प्राधिकार के सचिव गौतम कुमार ने किया। कार्यक्रम का संचालन न्यायालयकर्मी रणजीत कुमार सिंह ने किया।
मौके पर जिला जज तृतीय संजय कुमार चैधरी, जिला जज चतुर्थ राकेश चंद्रा, मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी अमित कुमार वैश, अपर मुख्य दंडाधिकारी मनोरंजन कुमार, मुन्सिफ मिथिलेश कुमार, न्यायिक दण्डाधिकारी प्रथम श्रेणी शिवांगी प्रिया, ज्योत्सना पाण्डेय, नमिता मिंज, सीएस डाॅ. अनिल कुमार, कोषागार पदाधिकारी नजरुल लेल, एसडीपीओ जीतवाहन उरांव, डीटीओ विजय कुमार सोनी, बाजार समिति के सचिव अभिषेक आनंद, कार्यालय अधीक्षक अजय प्रकाश, न्यायालय प्रबंधक सैयद ताजदार हसन, लेखापाल मनोज गुप्ता, राजीव कुमार, नाज़िर अभिमन्यु कुमार, अमरेन्द्र कुमार सिन्हा, आशीष कुमार सिन्हा, प्रमोद कुमार चैधरी, अनिल कुमार सिंह, संजय कुमार, मनोज कुमार, संजय कुमार, रवि प्रकाश, रविन्द्र कुमार सिंह, अनिल कुमार गुप्ता, संतोष कुमार, राजेन्द्र दुबे, अभय कुमार, राजेश कुमार तरुण, धीरज सिंह, जेनिश कुमार, राजेश कुमार, सहित सभी न्यायालयकर्मी मौजूद थे।