लोकसभा चुनाव 2024 के लिए अंतिम चरण का मतदान आज खत्म हो गया है। लोकसभा के चुनाव कुल सात चरणों में संपन्न हुए। इस चुनाव के नतीजे तो चार जून को आएंगे लेकिन उससे पहले एग्जिट पोल के आंकड़ों के मुताबिक आंध्र प्रदेश, तेलंगाना, कर्नाटक में एनडीए को बड़ी बढ़त मिलती नजर आ रही है। वहीं केरल में भी पहली बार बीजेपी का खाता खुलने का अनुमान है। एमपी और छत्तीसगढ़ में भी बीजेपी को भारी बढ़त मिलने का अनुमान है। इंडिया टीवी सीएनएक्स एक्जिट पोल के नतीजों और हर अपडेट्स के लिए इस पेज पर बने रहें।
हर लोकसभा सीट में 180 इंटरव्यू आयोजित किए गए। ये इंटरव्यू उन लोगों के साथ किए गए, जिन्होंने चुनाव में अपना वोट डाला है। 21 राज्यों में कुल 93,240 लोगों के सैंपल साइज की योजना बनाई गई थी।असली सैंपल साइज 95,000 से अधिक था।
तमिलनाडु-पुडुचेरी में 40 लोकसभा सीटें हैं जिनमें BJP को 1 से 3 सीटें मिलने की उम्मीद जताई है. वहीं कांग्रेस को 8-11 सीटें मिलने की उम्मीद है. वहीं जबकि वहां ‘इंडिया’ गठबंधन की सहयोगी पार्टियों को 36-39 सीटें मिलने की उम्मीद है. अन्य को दो सीटें मिलने की उम्मीद है. यहां पर बीजेपी और एनडीए को 15 से 17 फीसदी वोट मिलने की उम्मीद है. वहीं कांग्रेस को 13 फीसदी और इंडिया को 49 फीसदी वोट मिलने का अनुमान है.
रिपब्लिक टीवी ने एनडीए को पूरे देश में 359 सीटें मिलने का अनुमान जताया है. वहीं इंडिया गठबंधन को 154 सीटें और अन्य दलों को 30 सीटें मिलने की उम्मीद जताई गई है.
केरल-लक्षद्वीप की 21 लोकसभा सीटों में बीजेपी को 1 से 3 सीटें मिलने की उम्मीद जताई है. जबकि केरल में कांग्रेस को 12-15 सीटें मिलने की उम्मीद है. वहीं इंडिया गठबंधन को 15-18 सीटें मिलने की उम्मीद है. अन्य दलों को 2 सीटें मिलने की उम्मीद है. केरल में बीजेपी-एनडीए को 14-16 फीसदी वोट और कांग्रेस को 38 फीसदी वोट मिलने की उम्मीद है, जबकि अन्य दलों को 39 फीसदी वोट मिलने का अनुमान है. इंडिया गठबंधन को 45 फीसदी वोट मिल सकते हैं.
जन की बात के एग्जिट पोल के मुताबिक NDA को 377 सीटें और इंडिया को 151 सीटें मिलेंगी. जबकि अन्य दलों को 15 सीटें मिलेंगी.
आज तक ने केरल में NDA को 2-3 सीटें दी हैं, जबकि UDF को 17-18 और LDF को 0-1 सीटें दी गई हैं. वहीं कर्नाटक में NDA को 23-25 और इंडिया गठबंधन को 3-5 सीटें मिलती दिख रही हैं. तमिलनाडु में NDA को 2-4, AIADMK को + 0-2 और इंडिया गठबंधन को 33-37 सीटें मिलने की उम्मीद है. India Today ने बिहार में NDA को 29-33 सीटें दी हैं, वहीं इंडिया गठबंधन को 7-10 सीटें और अन्य को 0-2 सीटें मिलने की उम्मीद हैं. जबकि छत्तीसगढ़ की 11 सीटों में से NDA को 10-11 और इंडिया गठबंधन को 0-1 सीट मिल सकती है. वहीं झारखंड में NDA को 8-10 सीटें और इंडिया गठबंधन को 4-6 सीटें मिली हैं.
एबीपी सी वोटर के मुताबिक तमिलनाडु की 40 सीटों में से ‘इंडिया’ गठबंधन को 37-39 सीटें मिलने की उम्मीद है. एनडीए को 0-2 सीटें मिलने की उम्मीद है. एबीपी सी वोटर के मुताबिक आंध्र प्रदेश की 25 सीटों में से एनडीए को 21-25 सीटें मिलने की उम्मीद हैं. जबकि इंडिया गठबंधन को कोई सीट नहीं मिलती दिख रही है. वहीं वाईएसआरसीपी को 0-4 सीटें मिलती दिख रही हैं. जबकि तेलंगाना में 17 सीटों में से एनडीए को 7-9 और इंडिया गठबंधन को 7-9 सीटें मिलती दिख रही हैं. अन्य दलों को 0-1 सीटें मिलने की उम्मीद है.
असम में बीजेपी को बंपर जीत मिलने का अनुमान
असम – 14 सीट
BJP: 9-10
कांग्रेस: 1-2
AIUDF: 1-1
अन्य : 1-2
जम्मू-कश्मीर लद्दाख: JKNC को तीन सीटें मिल सकती हैं
जम्मू-कश्मीर लद्दाख – 6 सीट
BJP: 2-3
JKNC: 3-3
कांग्रेस: 0-1
अन्य: 0-0
हिमाचल में बीजेपी को बंपर जीत मिलने का अनुमान: एग्जिट पोल
हिमाचल प्रदेश – 4 सीट
BJP: 3-4
कांग्रेस: 0-1
हरियाणा में बीजेपी को 6 से 8 सीट मिलने का अनुमान: एग्जिट पोल
हरियाणा – 10 सीट
बीजेपी: 6-8
कांग्रेस : 2-4
AAP: 0-0
अन्य: 0-0
पंजाब में AAP को दो से चार सीटें मिलने का अनुमान: एग्जिट पोल
पंजाब – 13 सीट
AAP: 2-4
BJP: 2-3
कांग्रेस: 4-6
SAD: 1-3
दिल्ली में बीजेपी को 6 से 7 सीटें, आप-0, कांग्रेस-0-1: एग्जिट पोल
दिल्ली – 7 सीट
BJP: 6-7
AAP: 0-0
कांग्रेस: 0-1
गुजरात में कांग्रेस का नहीं खुल सकता है खाता: एग्जिट पोल
गुजरात – 26 सीट
BJP: 26-26
कांग्रेस: 0-0
AAP: 0-0
राजस्थान में बीजेपी को मिल सकती हैं 21 से 23 सीटें
राजस्थान – 25 सीट
BJP: 21-23
कांग्रेस: 2-4
अन्य: 0-0
ओडिशा में बीजेपी भारी जीत की ओर-एग्जिट पोल
ओडिशा – 21 सीट
BJP 15-17
BJD 4-6
कांग्रेस 0-1
छत्तीसगढ़: बीजेपी हासिल कर सकती है बंपर जीत
छत्तीसगढ़ – 11 लोकसभा सीट
BJP 10-11
कांग्रेस 0-1
मध्य प्रदेश में बीजेपी कर सकती है क्लीन स्वीप
मध्य प्रदेश – कुल 29 सीट
BJP: 28-29
कांग्रेस : 0-1
पुदुचेरी की सीट बीजेपी के खाते में जाने का अनुमान
पुदुचेरी – 1 सीट
कांग्रेस 0-0
BJP 1-1
तमिलनाडु में डीएमके को बड़ी बढ़त
तमिलनाडु: कुल 39 सीट
DMK : 16-18
कांग्रेस: 6-8
AIADMK: 0-1
BJP: 5-7
अन्य : 8-10
झारखंड
वही झारखंड की 14 सीटों में कौन किसके खाते में जाएगा. कहां से कौन पिछड़ रहा है और किसकी बढ़त रहेगी. India Today Axis My India के एग्जिट पोल के अनुसार NDA को जहां 8 से 10 सीट वहीं INDIA गठबंधन को 4 से छह सीट मिलने की संभावना जताई जा रही है.
इंडिया के पक्ष में एग्जिट पोल का परिणाम
एग्जिट पोल के अनुसार एनडीए का वोट शेयर 50 प्रतिशत सामने आ रहा है. वहीं इंडिया गठबंधन का वोट शेयर 41 प्रतिशत रहने की बात कही जा रही है. इस बार एनडीए को 5% वोट प्रतिशत के नुकसान की संभावना है. इसके साथ एनडीए को 8 से 10 सीटें मिल सकती है. इस तरह एनडीए को झारखंड को दो सीटों का नुकसान होता दिख रहा है.
बिहार
रिपब्लिक मैट्रिज के एग्जिट पोल का रिजल्ट में इस लोकसभा चुनाव में बिहार में एनडीए की फिर से बंपर जीत का दावा किया गया है। इस सर्वे के मुताबिक बिहार में बीजेपी, जेडीयू, लोजपा रामविलास और अन्य सहयोगी पार्टियां मिलाकर 40 में से 37 सीटों पर जीत दर्ज करने जा रही हैं। वहीं, आरजेडी, कांग्रेस और वामदलों का महागठबंधन महज 3 सीटों पर ही जीत पाएगा।