नई दिल्ली। महिला पहलवानों की ओर से उच्चतम न्यायालय(सुप्रीम कोर्ट)में भारतीय कुश्ती संघ के अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ एक और सीलबंद शिकायत दी गई। शिकायत में कहा गया है कि दिल्ली पुलिस कोई कार्रवाई नहीं कर रही है। तब चीफ जस्टिस ने नई शिकायत भी जांच अधिकारी को देने को कहा।
28 अप्रैल को दिल्ली पुलिस ने कहा था कि उसने बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने का फैसला किया है। कोर्ट ने इस मामले में नाबालिग शिकायतकर्ता की सुरक्षा का आदेश देते हुए दिल्ली पुलिस को इस संबंध में हलफनामा दाखिल करने का निर्देश दिया था। इस मामले में दिल्ली पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर ली है।
इस मामले पर 25 अप्रैल को कोर्ट ने दिल्ली पुलिस को नोटिस जारी किया था। सात खिलाड़ियों ने याचिका दायर कर बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने की मांग की है।
गौरतलब है कि केंद्र सरकार ने भारतीय कुश्ती संघ के कामकाज को देखने के लिए पांच सदस्यीय कमेटी का गठन किया है। मुक्केबाज मेरीकॉम उस कमेटी का नेतृत्व कर रही हैं, जो पहलवानों के आरोपों की जांच के लिए गठित की गई है।
जनवरी में विनेश फोगाट और बजरंग पुनिया समेत कई पहलवानों और कोचों ने बृजभूषण शरण सिंह पर आरोप लगाते हुए दिल्ली के जंतर-मंतर पर धरना प्रदर्शन दिया था। जिसके बाद में केंद्रीय युवा और खेल मंत्रालय ने आरोपों की जांच के लिए कमेटी का गठन किया था। एक नाबालिग समेत सात पहलवानों ने 21 अप्रैल को कनाट प्लेस थाने में बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई थी। हाल ही में ये पहलवान फिर से जंतर-मंतर पर धरने पर बैठ गए।