रामगढ़। पुलिस ने अंतर्राज्यीय वाहन चोर गिरोह का पर्दाफाश किया है। यह गिरोह यहां से ट्रैक्टरों की चोरी करता था और दूसरे जिले में फर्जी दस्तावेज के आधार पर बेच देता था। इस गिरोह के चार सदस्यों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है।
रामगढ़ एसपी डॉ बिमल कुमार ने बुधवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि गिरफ्तार आरोपितों में राजा मल्हार उर्फ कैलाश मल्हार, नगदा मल्हार, शनिचरवा मल्होरिया और पिंटू मल्हार शामिल हैं। उन्होंने बताया कि वाहन चोर गिरोह के सभी सदस्य ऐश की जिंदगी जीने के लिए चोरी से कैश जुटा रहे थे। एसपी डॉ बिमल कुमार ने बताया कि रामगढ़ जिले में लगातार ट्रैक्टर की चोरी की घटना को अंजाम दिया जा रहा था। वेस्ट बोकारो ओपी, कुजू ओपी, बरकाकाना ओपी, रामगढ़ थाना, मांडू थाना में कई कांड दर्ज किया जा चुका था।
एसपी ने बताया कि सीडीपीओ परमेश्वर प्रसाद के नेतृत्व में एसआईटी ने गुप्त सूचना के आधार पर हजारीबाग जिले के कोर्रा थाना क्षेत्र अंतर्गत सिंदुर में गिरोह के चार अपराधियों को गिरफ्तार किया। पुलिस की पूछताछ में आरोपितों ने बताया कि विगत 6 माह से उनका गिरोह राजा मल्हार उर्फ कैलाश मल्हार के साथ मिलकर निजी एवं पारिवारिक ऐशो-आराम को पूरा करने के लिए रामगढ़ एवं हजारीबाग जिले के ग्रामीण इलाकों में ट्रैक्टर की चोरी करने लगा था।
कोडरमा जिले में बेचे जा रहे थे चोरी के ट्रैक्टर
एसपी ने बताया कि चोरी किए गए सारे ट्रैक्टर कोडरमा जिले के चंदवारा थाना क्षेत्र अंतर्गत कई गांवों में बेचे गए। अभियुक्तों की निशानदेही पर अशोक यादव के घर से एक ट्रैक्टर, रंजीत यादव के घर से एक ट्रैक्टर, विक्की सिंह के क्रेशर से एक ट्रैक्टर बरामद किया गया। अन्य अभियुक्तों की गिरफ्तारी और चोरी किए गए ट्रैक्टरों की बारामदगी के लिए छापेमारी जारी है।
राजा, पिंटू और शनिचरवा पर 5 महीने में दर्ज हुए 11 मामले
इस अंतर्राज्यीय वाहन चोर गिरोह का लंबा-चौड़ा अपराधिक इतिहास सिर्फ 5 महीने में ही तैयार हो गया। इस गिरोह के सरगना राजा मल्हार के अलावा पिंटू मल्हार और शनिचरवा मल्होरिया पर 11 मामले 5 महीने में ही दर्ज किए गए हैं। मांडू, रामगढ़, कुजू, वेस्ट बोकारो, बरकाकाना, गिद्दी, बड़कागांव थाना क्षेत्र में इस गिरोह ने 11 कांड को अंजाम दिया है।
इसके अलावा नागदा मल्हार पर बड़कागांव और मांडू थाने में दो प्राथमिकी दो महीने में दर्ज की गई है। सारे मामले लूट से संबंधित हैं। अकेले रामगढ़ जिले में इस गिरोह ने 8 से अधिक ट्रैक्टर चुराए हैं। यदि हजारीबाग जिला को जोड़ लिया जाए तो लगभग डेढ़ दर्जन ट्रैक्टर चोरी किए गए हैं। राजा और पिंटू पर जागेश्वर बिहार में भी वर्ष 2023 में लूट की घटना को अंजाम देने के मामले में प्राथमिकी दर्ज हुई थी।
फर्जी दस्तावेज पर बेचे जाते थे ट्रैक्टर
एसपी डॉ बिमल कुमार ने बताया कि यह गिरोह चोरी किए गए ट्रैक्टर का पार्ट्स नहीं बेचता था। पूरा का पूरा ट्रैक्टर ही ग्रामीण इलाकों में सस्ते दामों में बेचा जाता था। कम पैसे में ट्रैक्टर मिलने को लेकर ग्रामीण भी ज्यादा सवाल-जवाब नहीं करते थे। उन्हें क्रेशर, खेत और अन्य कामों के लिए सस्ते में ट्रैक्टर मिल जाता था।
छापेमारी दल में यह पदाधिकारी थे शामिल
छापेमारी दल में सीडीपीओ परमेश्वर प्रसाद, मांडू सर्किल इंस्पेक्टर सुरेश लिंडा, मांडू थाना प्रभारी रंजीत कुमार यादव, वेस्ट बोकारो ओपी प्रभारी सदानंद कुमार, कुजू ओपी प्रभारी दिगंबर पांडे, चंदवारा थाना प्रभारी अरविंद कुमार शामिल थे।