लोहरदगा। उपायुक्त डॉ वाघमारे प्रसाद कृष्ण द्वारा सेन्हा प्रखण्ड और सदर प्रखंड का भ्रमण कर आंगनवाड़ी केंद्रों की स्थिति और आम बागवानी योजनाओं का निरीक्षण किया गया। इस क्रम में उपायुक्त द्वारा सर्वप्रथम उपायुक्त द्वारा सेन्हा प्रखण्ड मुख्यालय स्थित प्रखण्ड-सह-अंचल कार्यालय के पुराने भवन का अवलोकन किया। यह भवन जीर्ण-शीर्ण अवस्था में पाया गया। इस संबंध में प्रखण्ड विकास पदाधिकारी, सेन्हा को आवश्यक निर्देश दिये गये। इसके बाद उपायुक्त द्वारा सेन्हा प्रखण्ड के अर्रू पंचायत स्थित भड़गांव ग्राम में आंगनवाड़ी केंद्र और आम बागवानी योजना का निरीक्षण किया। उपायुक्त द्वारा अर्रू उच्च विद्यालय का भी निरीक्षण किया गया।
सेन्हा प्रखण्ड में ही सिठियो ग्राम में आंगनवाड़ी केंद्र, आम बागवानी योजना, तोड़ार स्थित उच्च विद्यालय का निरीक्षण उपायुक्त द्वारा किया गया। भ्रमण के दौरान सदर प्रखण्ड के हरमू पंचायत में आंगनवाड़ी केंद्र, रामपुर पंचायत में आमबागवानी और भक्सो में आम बागवानी योजना का निरीक्षण किया गया।मौके पर उप विकास आयुक्त समीरा एस, अनुमण्डल पदाधिकारी अरविंद कुमार लाल, जिला समाज कल्याण पदाधिकारी नारायण राम, संबंधित प्रखण्डों के प्रखण्ड विकास पदाधिकारी, प्रखण्ड कार्यक्रम पदाधिकारी समेत अन्य उपस्थित थे।