कैरो। प्रखंड विकास पदाधिकारी कैरो की अध्यक्षता में स्वच्छता पखवाड़ा से संबंधित प्रखंड सभागार में एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया। मौके पर बीडीओ पवन कुमार ने प्रत्येक ग्राम में ठोस एवं तरल कचरा का संपूर्ण निपटान कैसे करना है यह बताया गया। यह स्वच्छता पखवाड़ा 29 अप्रैल से 15 मई 2023 तक क्रम वार गतिविधियां किया जाएगा। इसके लिए विभिन्न विभागों जैसे पंचायती राज विभाग मनरेगा इत्यादि से समन्वय स्थापित करते हुए कार्यक्रम को सफल बनाना है। ग्राम स्तर पर ठोस एवं तरल कचरा प्रबंधन जल संरक्षण जल की गुणवत्ता पर चर्चा किया गया। कचरे का उचित निपटान नहीं होने से वायु जल मिट्टी प्रदूषित होता है।
जिसे विभिन्न बीमारियां फैलने की आशंका रहती है ।कचरा पृथक्करण कर एकीकृत कर उसे ग्राम स्तर से पंचायत मुख्यालय को भेजा जाएगा। जिससे पुनः उपयोग के लिए सामग्री वस्तु रिसाइकिल किया जाए। प्रखंड जिला खुले में शौच मुक्त हो चुका है। उसे निरंतर बनाए रखने के लिए हमें कड़ी मेहनत करने की जरूरत है। साथ ही कनीय अभियंता द्वारा यह कहा गया की प्रखंड क्षेत्र में जितने भी चापानल खराब है उसे जल्द मरम्मत कर दिया जाएगा ।श्रमदान करते हुए कार्यालय को साफ किया गया साथ ही स्वच्छता सपथ लिया गया।
प्रखंड विकास पदाधिकारी द्वारा मुखिया को यह निर्देश दिया गया की वैसे छूटे हुए योग्य लाभुक जिनको अबतक शौचालय का लाभ नहीं मिला है उनको चिन्हित करते हुए सूची बनाएं। मौके पर प्रमुख कैरो,उपप्रमुख मधुलिका रानी, पेयजल एवं स्वच्छता के कनीय अभियंता सुमन राज खलको,प्रखंड समन्वयक पेयजल एवं स्वच्छता खालिक अंसारी, पंचायती राज प्रखंड समन्वयक आकाश कुंवर पंचायत समिति गजनी ,पंचायत सचिव जल प्रखंड क्षेत्र के सभी सहिया उपस्थित थें।