कोडरमा। वर्तमान जिला परिषद के कार्यकाल का दो वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य पर जिला परिषद अध्यक्ष रामधन यादव द्वारा जिला ग्रामीण विकास अभिकरण सभागार में प्रेस काॅन्फ्रेन्स का आयोजन किया गया। वहीं डीडीसी ऋतुराज द्वारा 15वें वित् मद अंतर्गत आबद्ध और अनाबद्ध निधि से संचालित योजनाओं की विस्तृत जानकारी दी गई। इसके अलावा अन्य योजनाएं परिसंपत्ति निर्माण/मरम्मती करण के अंतर्गत हाट बाजार, सचिवालय की मरम्मती के साथ चारदीवारी का निर्माण, 15वें के अंतर्गत स्वास्थ्य मद में चलायी जा रही योजनाएं, स्व आय के लिए किये जा रहे कार्यो, पंचायत ज्ञान केंद्र मद के तहत चलाये जा रहे योजनाएं की विस्तृत जानकारी दी गयी।
साथ ही आने वाली अन्य कुछ नई योजनाओं के बारे में जानकारी दी गई, जिसके अंतर्गत नये पंचायत भवन का निर्माण, नये स्वास्थ्य उप केंद्र का निर्माण, सिंचाई के लिए रोबोटिक सोलर संचालित पंप योजना, प्लास्टिक प्रोसेसिंग यूनिट अधिष्ठान योजना, जिला परिषद् के पुराने डाक बंगला के भुमि पर तिलैया मार्केट कांप्लेक्स निर्माण, जिला परिषद् के नये भवन का निर्माण, चंदवारा एवं मरकच्चो प्रखंड में समारोह भवन का निर्माण, जयनगर प्रखंड में विद्युत शव-दाह गृह का निर्माण, नवलशाली एवं बगडो में मार्केट कांप्लेक्स का निर्माण और बिल्डिंग प्लान अप्रूवल के तहत जिला परिषद के क्षेत्राधिकार के अंतर्गत 5 हजार वर्ग फीट एवं अधिक के आरसीसी छत वाले पक्के मकानों के नक्शे की स्वीकृति जिला परिषद् के द्वारा दी गई।
वहीं जिला परिषद अध्यक्ष ने कहा कि जिला परिषद के क्षेत्राधिकार के अंतर्गत योजनाओं को लेते हुए विकास कार्य किये जायेंगे। मौके पर सभी जिला परिषद् सदस्य समेत अन्य लोग मौजूद थे।