कोडरमा। पुलिस अधीक्षक को मिली गुप्त सूचना के आधार पर कोडरमा थाना कांड संख्या 122/2024 मामले में पुलिस ने चार अन्तर्राज्यीय चोर गिरोह का पर्दाफाश किया। जिसको लेकर एसपी अनुदीप सिंह ने प्रेस वार्ता कर बताया कि बीते दिनों 11 जून की रात विधायक आवास के समीप से एक स्काॅर्पियो की चोरी अज्ञात चोरों के द्वारा कर ली गई थी। जिसके बाद एसडीपीओ जीतवाहन उरांव व कोडरमा थाना प्रभारी सुजीत कुमार के नेतृत्व में टीम गठित कर उक्त मामले में छापेमारी की गई।
जहां बिहार के वैशाली जिले के महुआ थानान्तर्गत इस काण्ड के चार अभियुक्तों को इस काण्ड में प्रयुक्त स्वीफ्ट कार के साथ गिरफ्तार किया गया। जिनके निशानदेही के आधार पर बिहार राज्य के मुजफ्फरपुर जिला के मिठनपुरा थाना अन्तर्गत एक गैरेज से काण्ड में चोरी किये गये स्कोर्पियों का कुछ पार्टस पूर्जा बरामद किया गया। इस प्रकार कोडरमा पुलिस द्वारा एक पेशेवर अन्तर्राज्यीय चोर गिरोह का पर्दाफाश किया गया। इस संबंध में विघि सम्मत आवश्यक कार्रवाई की जा रही है।
गिरफार अभियुक्त में ये हैं शामिल
32 वर्षीय रमेश कुमार पिता स्व. पल्लू राय वार्ड नम्बर-7 थाना-महुआ जिला वैशाली बिहार, 34 वर्षीय ओम प्रकाश पासवान पिता राजेन्द्र पासवान छतवारा कपुर थाना महुआ जिला वैशाली (बिहार), 24 वर्षीय अविनाश कुमार पिता हरिचन्द्र राय महुआ सिंगराय, थाना महुआ जिला वैशाली (बिहार), 33 वर्षीय विकाश कुमार उम्र करीब 33 वर्ष पिता राजेन्द्र दास सा.भागवतपुर तरौरा थाना महुआ जिला वैशाली (बिहार) को गिरफ्तार किया है। छापेमारी दल में थाना प्रभारी कोडरमा पु.नि. सुजीत कुमार, पु.अ.नि शशिभूषण कुमार, कोडरमा थाना तकनिकी शाखा के कर्मी एवं थाना के सशस्त्र बल के जवान शामिल थे।
बरामद पाट्र्स
चारों चक्का का व्हील कैप, काले रंग का स्टेरिंग कवर, रियर बम्पर सफेद रंग का जैक एवं रड काले रंग का फ्रंट ग्रिल अपर कवर, सफेद रंग का जालीनूमा फंट लोवर कभर, उजला रंग का रूफ स्पाॅयलर, सफेद रंग का रूफ हैण्डल, चोरी हुए स्कार्पियों का जीपीएस सिस्टम।
छापेमारी दल में
थाना प्रभारी सुजीत कुमार, एसआई शशिभूषण कुमार, तकनिकी शाखा के कर्मी एवं थाना के सशस्त्र बल शामिल थे।