पूर्वी चंपारण। जिले के बंजरिया थाना क्षेत्र स्थित राष्ट्रीय उच्चपथ 28 ए पर बीती देर रात भीषण सड़क हादसा हुआ। जिसमे स्कार्पियो चालक की घटना स्थल पर ही मौत हो गई।जबकि तीन अन्य घायल बताये जा रहे है।
घटना को लेकर मिली जानकारी के अनुसार बिहार पुलिस मुख्यालय में पदस्थापित एएसपी शे.अलाउद्दीन बकरीद के अवसर पर अपने पैतृक गांव प.चंपारण के मरजदवा जा रहे थे।एएसपी एक अन्य गाड़ी पर सवार थे।जबकि उनका बाॅड़ीगार्ड व स्काॅट के जवान एक स्कार्पियो पर सवार थे।ज्योही स्काॅट कर रही स्कार्पियो सिंघिया गुमटी रेल ओवरब्रिज पर पहुंची त्योही स्कार्पियो का चक्का ब्लास्ट कर गया और गाड़ी अनियंत्रित होकर पुल के रेलिग से टकराकर पलट गयी। जिससे ड्राइवर की घटनास्थल पर ही मौत हो गई।
जबकि उस पर सवार तीन अन्य गंभीर रूप से जख्मी हो गये।जिन्हे बंजरिया थाना पुलिस ने स्थानीय लोगो की मदद से इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया। मृतक ड्राइवर पटना के फुलवारी निवासी 42 वर्षीय इम्तेयाज बताये गये है।जबकि घायल अन्य पुलिस के जवान बताये गये है।