WhatsApp Group जुड़ने के लिए क्लिक करें 👉
Join Now
झुमरीतिलैया (कोडरमा)। रेल थाना कांड संख्या 32/24 का प्राथमिकी अभियुक्त 26 वर्षीय बबलू दांगी उर्फ अमरनाथ दांगी पिता वकील दांगी ग्राम थाना गिद्धौर चतरा निवासी को एनडीपीएस एक्ट के तहत गिरफ्तार रेल न्यायालय धनबाद भेज दिया गया। इस संबंध में रेल थाना प्रभारी उपेंद्र पासवान ने जानकारी देते हुए बताया कि गत 6 जून को रेल एसपी मनोज कुमार स्वर्गीयार के गुप्त सूचना पर जीआरपी वह आफ की संयुक्त कार्रवाई में कोडरमा स्टेशन के प्लेटफार्म संख्या चार से एक युवक को लगभग 3 किलो अफीम के साथ गिरफ्तार किया था। जिसकी स्वीकारोक्ती बयान के बाद जीआरपी ने बबलू दांगी को गिद्धौर से पकड़ा।
बताते चलें कि इसे मामले में जीआरपी ने पूर्व में ही 20 वर्षीय दशरथ कुमार राण पिता विनोद राणा थाना जोरी जिला चतरा निवासी को जेल भेजा जा चुका है।