कोडरमा। थाना क्षेत्र के बाघीटांड़ में शनिवार की रात हुई गोलीबारी मामले में दोनों मृतकों के परिजनों को समयसीमा के भीतर 20-20 लाख का मुआवजा देने की मांग राजद जिलाध्यक्ष सह जिप अध्यक्ष रामधन यादव ने की है। साथ ही हत्या के आरोपियों पर फास्ट ट्रैक कोर्ट के जरिये सुनवाई कर अपराधियों को कड़ी से कड़ी सजा देने की मांग की है। उन्होंने कहा कि कोडरमा में अपराध और अपराधियों के साथ कड़ाई से पुलिस प्रशासन पेश आए। उन्होंने कहा कि कोडरमा में शराब पीकर आपराधिक घटना को अंजाम देने वालों पर कड़ी नजर रखने के लिए पुलिस को नए रणनीति बनाने की जरूरत है। उन्होंने कहा कि अपराध हर परिस्थिति में अपराध का ही श्रेणी में आएगा। अपराधियों की जगह जेल की सलाखें है।
वहीं श्री रामधन ने कहा कि कोडरमा अमन चैन और गंगा यमुनी सभ्यता की धरती है। विधि व्यवस्था खराब करने वालों और गैरसंवैधानिक टीका टिप्पणी करने वालों पर कोडरमा पुलिस कड़ाई से पेश आए। उन्होंने कहा कि कोडरमा पुलिस ने डबल मर्डर मामले में सराहनीय कार्य किया है। घटना के 6 घंटे के भीतर अपराधियो को पकड़ने के लिए कोडरमा पुलिस बधाई के पात्र हैं। उन्होंने उम्मीद जताया है कि भविष्य में कोडरमा पुलिस विधि व्यवस्था में व्यापक सुधार लाएगी। ताकि कोडरमा में रहनेवाले लोग सुरक्षित व्यापार और निवास कर जीवनयापन कर सकें। बतादें की जिप अध्यक्ष सह राजद जिलाध्यक्ष रामधन यादव ने रविवार को मृतक राजन और नसीम के परिजनों से मुलाकात की और ढांढस बंधाया और हरसंभव मदद का भरोशा दिया।