कोडरमा। सांसद अन्नपूर्णा देवी को केंद्रीय महिला एवं बाल विकास मंत्री बनाए जाने पर भारतीय जनता पार्टी जिला एवं झुमरीतिलैया नगर मंडल द्धारा स्थानीय झंडा चैक पर नागरिक अभिनंदन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष अनूप जोशी तथा संचालन महामंत्री शिवेंद्र नारायण सिन्हा ने किया। नागरिक अभिनंदन समारोह में पार्टी के पदाधिकारी, कार्यकर्ता, नेता, व्यवसायियों एवं विभिन्न संगठनों के प्रतिनिधि ने अन्नपूर्णा देवी को पुष्प गुच्छ, प्रतीक चिन्ह, माला पहनाकर भव्य स्वागत किया। वहीं जिलाध्यक्ष अनूप जोशी ने कहा कि सांसद अन्नपूर्णा देवी को कोडरमा लोकसभा कि जनता ने झारखंड एवं बिहार में सबसे अधिक मतों से विजयी बनाया है।
वहीं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अन्नपूर्णा देवी को केंद्रीय महिला विकास मंत्री बनाकर कोडरमा लोकसभा का नाम इतिहास के पन्नों में लिख दिया है, इसके लिए मोदी जी को कोटि-कोटि आभार एवं कोडरमा की जनता का बहुत बहुत धन्यवाद। वहीं अनूप जोशी ने मंत्री से कहा कि कोडरमा के गझंडी रोड पर 5000 एकड़ जमीन और मरकच्चो के बरियारडीह के खेशमी जंगल में 12000 एकड़ जमीन सरकारी भूमि है। उस जमीन पर भारी उद्योग लगाकर इंडस्ट्रियल एरिया घोषित किया जाए, तो कोडरमा का सर्वांगिक विकास होगा और इतिहास के पन्नों में आपको सदैव याद रखा जाएगा। यहां की बेरोजगारी मिटेगी और कोडरमा जिला के लोगों के चेहरे पर चमक लौट आएगी। वहीं अन्नपूर्णा देवी ने कहा कि कोडरमा लोकसभा की जनता ने जो हमें प्यार दिया है उसके लिए सदा आपकी ऋणी रहूंगी, और जनता का आभार प्रकट किया।
आपका आशीर्वाद है की मोदी सरकार ने इतनी बड़ी जिम्मेदारी दी है केंद्र सरकार की उम्मीद पर खरा उतरने का प्रयास करूंगी और झारखंड की चुनौती, बेरोजगारी, कुपोषण, महिलाओं का उत्थान एवं कोडरमा क्षेत्र में बेरोजगारी दूर करने के लिए जो जमीन का जिक्र अभी जिलाध्यक्ष ने कहा है उस पर केंद्र सरकार से बात कर इंडस्ट्रियल हब बनाने एवं बड़ी इंडस्ट्रीज लगवाने का प्रयास करूंगी। उन्होंने कहा कि सभी नागरिकों से पर्यावरण संरक्षण के लिए अपनी मां के नाम एक पौधा लगाकर पर्यावरण को सुरक्षित बनाए। उन्होंने अपने स्तर पर पचास हजार पौधा लगाने का संकल्प लिया एवं देवतुल्य जनता का आभार प्रकट किया।
आगामी विधानसभा के चुनाव झारखंड में डबल इंजन की सरकार बनानी है।
वहीं विधायक डाॅ. नीरा यादव ने कहा कि मोदी सरकार में अन्नपूर्णा देवी को महिला एवं बाल विकास मंत्री बनने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और कोडरमा की जनता का आभार प्रकट किया। उन्होंने कोडरमा को व्यवसायिक क्षेत्र बनाने का संकल्प लिया। झारखंड में फिर से भाजपा की सरकार बनेगी और जो काम अधूरे पड़े हैं उसे निश्चित में पूरा किया जाएगा।
नागरिक अभिनंदन में झुमरीतिलैया की जनता पुष्प गुच्छ एवं स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। मौके पर नितेश चंद्रवंशी, रवि मोदी, रमेश सिंह, वीरेंद्र सिंह, डाॅ. नरेश पंडित, सुरेश झांझरी, भदानी मोदी, नवीन पाण्डया, श्याम सुंदर सिंघानिया, सुरेश जैन समेत कई लोग मौजूद थे।