कोडरमा। ग्रिजली काॅलेज ऑफ एजुकेशन द्वारा गोद लिए गांव इंदरवाटांड़ के बच्चे को राष्ट्रीय सेवा योजना के तत्वावधान में आमिर ख़ान द्वारा निर्मित चलचित्र “तारे जमीं पर“ दिखाया गया। उक्त कार्यक्रम महाविद्यालय की उप निदेशिका डाॅ. संजीता कुमारी के उपस्थिति में आयोजित की गई। वहीं बच्चों के मानसिक एवं व्यावहारिक स्थिति को मजबूत एवं स्वस्थ बनाने के उदेश्य से चलचित्र दिखाया गया।
वहीं महाविद्यालय की प्राचार्य डाॅ. मृदुला भगत ने कहा कि चलचित्र देखने से हमारी मानसिक विकृतियां विमुक्त होती है और हमें तरोताजा अनुभूति होती है। वहीं मधु कुमारी, गंगा कुमारी, राखी कुमारी, मुस्कान कुमारी, प्रीती कुमारी, लक्ष्मी कुमारी, नैना कुमारी, ज्योति कुमारी, ममता कुमारी, खुशबू कुमारी, सुमित कुमार, रितेश कुमार, नितेश कुमार, सागर कुमार, हीरा कुमार सहित लगभग 70 बच्चे एवं महाविद्यालय के बी. एड. सत्र 2022-24 की प्रशिक्षु ज्योति कुमारी, शम्मा प्रवीण, खुशबू रानी, वैभवी श्री, स्वाति कुमारी एवं अन्य सहित महाविद्यालय के सभी सहायक प्राध्यापक एवं सभी शिक्षेकेतर कर्मचारी मौजूद थे।