सतगावां (कोडरमा)। प्रखंड अंतर्गत कोठियार पंचायत के नावाडीह में राष्ट्रीय झारखण्ड सेवा संसथान के द्वरा माइका प्रभावित सुदूरवर्ती पंचायत कोठियार के बच्चों में शिक्षा के प्रति रुझान बढाने, स्वास्थ्य, रोजगार, कला, संस्कृति एवं संस्कार इत्यादि के प्रति जागरूक करना, मजबूत समझ बनाना एवं सक्रीय करने के उदेश्य से बाल मेला का आयोजन किया गया है। वहीं बाल मेला में कोठियार, अम्बाबाद, बासोडीह एवं टेहरो पंचायत के बाल मंच के बच्चों द्वरा कला, मोलिंडंग, गीत-संगीत, कुरीतियों के खिलाफ नुक्कड़ नाटक, झांकी, विज्ञान प्रदर्शनी इत्यादि कला प्रस्तु किया गया। मेला का उद्घाटन जिप सदस्य नीतू कुमारी, कोठियार मुखिया बिरेन्द्र राय, अध्यक्ष राष्ट्रीय झारखंड सेवा संस्थान रामनंदन प्रसाद, वरीय कार्यक्रम पदाधिकारी निर्भय कुल, ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया।
वहीं अतिथिओं द्वारा पुरुस्कृत किया गया। वहीं मेला को संबोधित करते हुए जिप सदस्य नीतू कुमारी ने कहा की इस तरह का आयोजन से बच्चों का सर्वांगीं विकास होता है। आरजेएसएस पूरी तरह समर्पित भाव से अति पिछड़े इलाके के बच्चों के लिए इस तरह का आयोजन करती आ रही है। जिसका सकरात्मक असर दिख रहा है एवं बच्चों में शिक्षा के प्रति रुझान बढ़ा है। वहीं बेटियां भी खेल से जुड़ रही है, बेटियां बाल विवाह, बाल मजदूरी, बाल शोषण के खिलाफ अभियान भी चला रही है। वहीं कार्यक्रम की अध्यक्षता संस्था के अध्यक्ष रामनंदन प्रसाद एवं संचालन वरिष्ठ कार्यक्रम पदाधिकारी निर्भय कुल ने किया।
कार्यक्रम में बच्चों के संगीत ने मन मोह लिया। मौके पर जोसफिन एक्का, सुमंत कुमार, संतोष कुमार चैधरी, अंजली, संगीता कुमारी, नीतू कुमारी, करण कुमार, देवानंद कुमार, पोखन राय, भोला कुमार, निशा कुमारी, खुशबू कुमारी, ललिता कुमारी, सभी विलेज वाॅलिंटियर एवं समस्त कार्यकर्ता मौजूद थे।