जयनगर (कोडरमा)। बरकट्टा विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत चंदवारा प्रखंड के पिपराडीह व बंदचक पंचायत में जेबीकेएसएस की बैठक हुई। बैठक में संगठन की मजबूती व आगामी विधानसभा चुनाव पर चर्चा की गयी। मौके पर मुख्य रूप से मौजूद केंद्रीय सचिव रविशंकर यादव ने कहा कि पिछले 24 साल हो गये, झारखंड अलग राज्य निर्माण के. इस दौरान जिन लोगों ने बरकट्टा विधानसभा क्षेत्र का प्रतिनिधित्व किया उनलोगों ने जनता को ठगा है।
इस विधानसभा क्षेत्र में कोई विकास नहीं हुआ है। जनप्रतिनिधियों के परिवारवाद का विकास जरूर हुआ है, अवैध तरीके से संपति बढायी गयी। उन्होंने कहा कि बांझेडीह पावर प्लांट में लगभग 3500 दूसरे राज्य के लोग काम कर रहे हैं और स्थानीय लोग रोजगार के लिए चक्कर काट रहे हैं। स्थानीय जनप्रतिनिधि भी स्थानीय लोगों को काम दिलाने में विफल रहे हैं और जेबीकेएसएस की ओर आशा भरी नजरों से देख रहे है। इस बार जेबीकेएसएस इस विधानसभा में तीसरा विकल्प के रूप में जनता के सामने हैं।
बैठक में पंचायत कमेटी, बूथ कमेटी बनाने तथा जयराम महतो के विचारधारा को घर-घर तक पहुंचाने का निर्णय लिया गया, ताकि झारखंड में खातियान आधारित स्थानीय नीति, नियोजन नीति, खनन नीति, छात्र नीति, उद्योग नीति बन सके। मौके पर पंकज कुमार यादव, सलमान अंसारी, जसीम अंसारी, सकलदेव यादव, उदय यादव, नरेश यादव, अरविंद यादव, कैलाश रजक, मो. उलफत, मो. तसलीम, मो. जमील, इरफान, जितेंद्र, बबलू, विपिन आदि मौजूद थे।