कोडरमा। अंतराष्ट्रीय ओलिंपिक दिवस पर आयोजित विभिन्न गतिविधियों में तिलैया डैम स्थित ग्रिजली विद्यालय के छात्रों ने शानदार प्रदर्शन किया है। वहीं विद्यालय की छात्रा सोनम पांडेय ने कोडरमा ओलिंपिक एसोसिएशन द्वारा आयोजित 200 मीटर की दौड़ में स्वर्ण पदक हासिल किया। वहीं जिला प्रशासन द्वारा आयोजित कार्यक्रम में विद्यालय के छात्रों ने तीरंदाजी प्रतियोगिता में भाग लिया और शानदार प्रदर्शन किया। अंडर 13 वर्ष की प्रतियोगिता में छात्र अनीश कुमार ने स्वर्ण पदक, छात्र प्रियांशु कुमार ने रजत पदक एवं छात्र अरिहंत शंकर ने कांस्य पदक प्राप्त किया। वहीं छात्र प्रियांशु कुमार ने अंडर 10 वर्ष की प्रतियोगिता में कांस्य पदक प्राप्त किया।
वहीं सभी विजेता खिलाडियों को मेडल व प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया। छात्रों की इस शानदार सफलता पर ग्रिज़ली विद्यालय ने निदेशक द्वय मनीष कपसिमे, अविनाश सेठ, सीईओ प्रकाश गुप्ता, सीओओ तनिष्क सेठ, प्राचार्या अंजना कुमारी, प्रशासक अशरफ खान, संयोजक विजय कुमार सिंह, जितेंद्र चैधरी, बीडी नस्कर, अनुराग कुमार सिंह, तुषार राय चैधरी, प्रीति जगनानी, स्टूडेंट सर्विस सेल के संयोजक सुधांशु कुमार, स्पोट्र्स संयोजक सुनील साव, सीसीए संयोजक अभिजीत आनंद सहित पूरे विद्यालय परिवार ने सफल छात्रों, उनके अभिवावकों एवं उनको प्रशिक्षकों विशाल सिंह, अमित राय को शुभकामनाएं दी एवं उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।