झुमरीतिलैया (कोडरमा)। आमजनों में देश प्रेम की भावना जगाने और गर्व की अनुभूति कराने को लेकर कोडरमा स्टेशन पर लगे 100 फीट की ऊंचाई पर लहराता विशाल तिरंगा किसी कारण वस पिछले एक सप्ताह पूर्व उतारा गया, जो सोमवार तक नहीं लग पाया है। इस कारण इसे प्रतिदिन देखने वाले लोगों में निराशा है। बताया जा रहा है कि पिछले दिनों चली तेज हवाओं के झोंके से तिरंगा के कई हिस्से फट गए थे। जिसकी सूचना पर रेल प्रबंधन ने विभागीय अधिकारियों से बात कर तत्काल तिरंगे को उतरवा लिए थे। इस संबंध में कोडरमा एसएस रविंद्र कुमार ने कहा कि वे पिछले तीन दिनों से छुट्टी में थे।
वैसे इसकी जिम्मेदारी आईओडब्लयू की थी, लेकिन उन्होंने कहा कि जल्द ही नया तिरंगा फहराने की व्यवस्था की जा रही है। उन्होंने यह भी कहा कि फटा हुआ तिरंगा फहराना अपराध है, इसलिए तिरंगा के फट जाने पर उसे सम्मान पूर्वक उतार दिया गया। बताते चलें कि 26 जनवरी 2021 को कोडरमा सांसद के द्वारा स्टेशन परिसर में 100 फीट की ऊंचाई 20 फीट चैड़ा तिरंगा को फहराया गया था।