कोडरमा। स्वास्थ्य विभाग में कार्यरत कमांडो इंडस्ट्रियल सिक्यूरीटी फोर्स के अंतर्गत आउटसोर्स कर्मी ने तीन माह से बकाया मानदेय को लेकर अराजपत्रित महासंघ के अध्यक्ष शैलेंद्र तिवारी की अगुआई में सिविल सर्जन से मिले। जहां सिविल सर्जन द्वारा यह आश्वासन दिया गया कि 29 जून तक आपलोग का बढ़ा और तीन माह बकाया वेतन एक साथ भुगतान पूरी कर ली जाएगी।
साथ ही कहा की आपसभी को कमांडो इंडस्ट्रियल सिक्यूरीटी फोर्स के सभी प्रकार की राशि भुगतान की जाएगी। साथ ही प्रत्येक महीने कमांडो इंडस्ट्रियल सिक्यूरीटी फोर्स के पदाधिकारी और सिविल सर्जन बैठक करेंगे। वहीं अराजपत्रित महासंघ के जिलाध्यक्ष शैलेंद्र तिवारी ने कहा कि यदि कर्मियों की सभी मांगे पूरी नहीं होती है तो कंपनी को ब्लैक लिस्ट कर दिया जाए एवं यदि उस पर भी कार्यवाही नहीं होती है तो उग्र आंदोलन करते हुए सभी कार्य को ठप कर दिया जाएगा और सभी कर्मी आनिश्चितकालीन हड़ताल पर चले जाएंगे।
मौके पर अमन कुमार वर्मा, नीरज कुमार साहू, मुकेश राणा, प्रिंस कुमार पांडे, विशाल राणा, विशाल गौरव, रितेश कुमार, अभिजीत कुमार, विपुल कुमार, रोहित कुमार, उमाशंकर, अमित कुमार, अनीश कुमार, कुणाल कुमार, रंजीत कुमार, चंदन कुमार, पप्पू कुमार, रेनू कुमारी, सोनी कुमारी, महिमा भारद्वाज, स्वीटी कुमारी एवं अन्य कर्मी मौजूद थे।