रामगढ़ । रामगढ़ शहर के होटल शिवम इन में रांची की महिलाओं का मशहूर ग्रुप आईना के द्वारा लाइफस्टाइल प्रदर्शनी लगाया गया। गुरुवार को इस एग्जीबिशन में आए लोगों ने खूब खरीदारी की। साथ ही यहां की डिजाइनर साड़ियों, इंडो वेस्टर्न डिजाइन और मेकअप के समान की खूब तारीफ हुई। एक्ज़ीबिशन में जीवन की ज़रूरत से जुड़ी लगभग सभी तरह के समान लगाये गये थे ।
प्रदर्शनी में कोलकाता से नेचुरल स्किन केयर के कास्मेटिक्स के आइटम लगाने वाली नैना अट्टलानी ने बताया हमारे सारे उत्पाद घर में हाथों से बनाये गये हैं। इसमें किसी भी रसायन का प्रयोग नहीं किया गया । नैना मैवाड़ ने बताया कि कुमकुम, तैलम और विटामिन सी नाईट क्रीम बिलकुल हट के है। जिसकी बाज़ार में बहुत माँग है । गिरिडीह से सुजाता तयाल की आर्टिफीसियल ज्वैलरी के स्टाल को सराहा गया । छत्तीसगढ़ से अभिलाषा जैन ने डिज़ाइनदार खूबसूरत साड़ियों को लोगों ने खूब पसंद किया । डिज़ाइनर ड्रेसेज़ के स्टाल संचालक राजेश मिश्रा ने बताया कि रामगढ़ में मिले रुझान से हम बहुत खुश हैं ।
इंडो वेस्टर्न के स्टाल की मीनाक्षी ने बताया उनके स्टाइलिस्ट कपड़ों को लोगों ने खूब पसंद किया है । इसके अलावा माउथ फ़्रेश्नर , गिफ्ट्स आइटम , राखी , भारतीय परिधान , फ्यूज़न ड्रेसेज़ आदि अनेक स्टाल लगाए गए थे। प्रदर्शनी का उद्घाटन मारवाड़ी महिला मंच की पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष अरुणा जैन व डॉक्टर सौम्या जैन ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलित कर किया । भगवान श्री गणेश पर पुष्पांजलि कर प्रदर्शनी की सफलता की शुभकामनाएँ दी और पहली ख़रीदारी कर प्रदर्शनी की शुरुआत की । आईना फैशन एंड लाइफ स्टाइल विज़न टीम की नीलम मोदी , प्रीति रामसीसरिया, रुचि झुनझुनावाला व अनीता खिरवाल ने बताया पिछले वर्ष मिले रुझान से उत्साहित हो रांची के बाद रामगढ़ में यह प्रदर्शनी लगाई गई।