कोडरमा। समाहरणालय सभागार में उपायुक्त मेघा भारद्वाज की अध्यक्षता में शिक्षा विभाग की समीक्षा बैठक किया गया। बैठक में सर्वप्रथम जिला स्तरीय स्टीरिंग सह माॅनिटरिंग कमेटी की बैठक कर कार्य की समीक्षा किया। बैठक में माॅडल विद्यालय में मध्याह्न भोजन, स्कूल स्टेप डिलीवरी हेतु वाहनों की स्वीकृति, सामाजिक अंकेक्षण, विद्यालय के किचेन शेड की मरम्मती, आयुष्मान भारत योजना से रसोइया को अच्छादित करना समेत कई बिंदुओं पर विस्तार से चर्चा किया गया।
वहीं उपायुक्त ने सिविल सर्जन को आयुष्मान भारत योजना से रसोइया को अच्छादित करने का निर्देश दिया। इसके साथ ही शिक्षा विभाग में छात्र-छात्राओं के लिए संचालित योजनाओं के क्रियान्वयन की जानकारी ली। वहीं उपायुक्त ने विद्यालय में बच्चों का नामांकन, बच्चों की उपस्थिति, बच्चों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्रदान करने संबंधित सभी प्रकार की जानकारी प्राप्त की। वहीं उपायुक्त ने सख्त निर्देश देते हुए कहा कि विद्यालय में बच्चों की शत-प्रतिशत उपस्थिति सुनिश्चित करें, बच्चों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्रदान करने में प्रगति लायें, प्रोजेक्ट रेल के तहत नियमित टेस्ट लें और बच्चों में गुणवत्तापूर्ण शिक्षा का विकास करें।
वहीं उन्होंने सभी बीपीओ को निर्देश दिया कि सभी बच्चों को समय पर किताबों का वितरण करें एवं सभी छात्र-छात्राओं का बैंक खाता खुलवाएं। मौके पर सीएस डाॅ. अनिल कुमार, जिला आपूर्ति पदाधिकारी अविनाश पुरेंदु, डीएसडब्लूओ शिप्रा सिन्हा, डीडब्लूओ अभिषेक आनंद, डीइओ अजय कुमार समेत सभी बीईईओ, बीपीओ आदि मौजूद थे।