कोडरमा। स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग झारखंड सरकार के अंतर्गत जिला स्तरीय 63वीं सुब्रतो कप फुटबाॅल प्रतियोगिता 2024-25 का शुभारंभ जगन्नाथ जैन काॅलेज मैदान में उपायुक्त मेघा भारद्वाज, डीडीसी ऋतुराज व डीईओ अजय कुमार द्वारा दीप प्रज्जवलित कर किया गया।तत्पश्चात उपायुक्त ने मैदान में जाकर खिलाड़ियों का परिचय प्राप्त करते हुए उनका उत्साहवर्धन कर किक मार खेल का विधिवत शुरुआत किया। इस प्रतियोगिता में सभी 6 प्रखंडों से बालक आयु वर्ग 15 वर्ष तथा बालक/बालिका आयु वर्ग 17 वर्ष के खिलाड़ी अपना खेल कौशल का प्रदर्शन किया।
खेल का शुभारंभ बालक आयु वर्ग 15 वर्ष अंतर्गत मरकच्चो और जयनगर के बीच खेला गया, जिसमें मरकच्चो 2-0 से विजयी रहा। तत्पश्चात् सतगावां एवं कोडरमा में कोडरमा 1-0 से विजयी रहा। पहला सेमीफाइनल मरकच्चो और चंदवारा के बीच खेला गया, जिसमें मरकच्चो 4-2 से विजयी रहा। दूसरा सेमीफाइनल डोमचांच और कोडरमा के बीच हुआ, जिसमें कोडरमा 1-0 से विजयी रहा। फाइनल मैच कोडरमा और मरकच्चो के बीच खेला जायेगा।
वहीं बालक आयु वर्ग 17 वर्ष अंतर्गत मरकच्चो एवं चंदवारा के बीच खेला गया, जिसमें चंदवारा 3-1 से विजेता रहा और कोडरमा और सतगावां के बीच में कोडरमा 1-0 से विजयी रहा। पहला सेमीफाइनल जयनगर और चंदवारा के बीच खेला गया, जिसमें चंदवारा 1-0 से आगे रहा। दूसरा सेमीफाइनल कोडरमा और डोमचांच के बीच खेला जायेगा।