रांची। आजसू पार्टी ने हल्ला बोल कार्यक्रम के तहत भ्रष्टाचार के विरोध में विभिन्न प्रखंड कार्यालयों में संबंधित अधिकारियों को ज्ञापन सौंपा।
आजसू कार्यकर्ताओं ने कहा कि क्षेत्र की जनता प्रखंड कार्यालयों में अफसरशाही और भ्रष्टाचार से परेशान है। अधिकारी यदि जनता का काम सही तरीके से सही समय पर करते तो भ्रष्टाचार पांव नहीं पसार पाता। सरकार द्वारा संरक्षण प्राप्त अधिकारियों के चलते भ्रष्टाचार ने प्रखंड व अंचल कार्यालयों में पांव जमा लिए हैं, जिसका खामियाजा गरीब जनता को भुगतना पड़ रहा है।
रांची जिला के चान्हो प्रखंड, रामगढ़ जिला के चितरपुर प्रखंड, हजारीबाग जिला के कटकमदाग प्रखंड, गिरिडीह जिला के डुमरी प्रखंड, गढ़वा के रमकण्डा प्रखंड, देवघर के सोनारायठाढ़ी, पलामू के हुसैनाबाद, गोड्डा जिला के गोड्डा प्रखंड, खरसावां के खूंटपानी प्रखंड और साहिबगंज के तालझारी प्रखंड समेत कई प्रखंडों में ज्ञापन सौंपा गया।