रांची। देशव्यापी नीट घोटाले के विरोध में उठ रही आवाज से ध्यान भटकाने के लिए भाजपा नेता रोज नये शिगूफे छोड़ रहे हैं। नीट घोटाले की आंच जब इनके आकाओं के दामन तक पहुंची तब इन्हें झारखंड में भ्रष्टाचार दिखने लगा।
प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता सोनाल शांति ने सोमवार को कहा कि झारखंड सरकार छात्रों और युवाओं के भविष्य के प्रति पूरी तरह संवेदनशील है और उनके हर मसले पर गंभीर नजर रखती है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस जिस तरह से छात्र युवा के मसले पर संजीदा है इसे सीखकर भाजपा नेता को भी अपने वरीय नेताओं को छात्रों युवाओं के भविष्य के लिए सकारात्मक रूख अपनाने की सलाह देनी चाहिए।
उन्होंने कहा कि देश की ऐसी परीक्षा जिसके छात्रों पर देश की स्वास्थ्य सेवा को संचालित करने का जिम्मेदारी होता है उसमें हुए घोटाले पर संसद में बहस करने की मांग जब राहुल गांधी और विपक्षी दलों द्वारा की जा रही है, तो सरकार इससे बचकर भागना चाहती है। लेकिन विपक्ष के मजबूत विरोध के बाद शुरू में नीट घोटाले को क्लीन चिट करार देने वाले अब इसकी सीबीआई जांच करा रहे हैं। यह देश के छात्रों की जीत है। कांग्रेस भ्रष्टाचार के किसी भी रूप को सहन नहीं करती और इसके विरोध में अनवरत आवाज उठाती रहती है।