डोमचांच (कोडरमा)। महिला महाविद्यालय डोमचांच परिसर में मंगलवार को कल्याण विभाग द्वारा संचालित उन्नति का पहिया के तहत प्रखंड के 14 सरकारी विद्यालयों में पढ़ रहे आठवीं कक्षा के विद्यार्थियों के बीच 600 साइकिल का वितरण किया गया। वितरण कार्यक्रम में विधायक डाॅ. नीरा यादव, जिप सदस्य शांति प्रिया, बीडीओ भोला पांडेय के द्वारा विद्यार्थियों के बीच साइकिल का वितरण किया गया। साइकिल मिलने के बाद सभी बच्चे उत्साहित नजर आये।
वहीं डाॅ. नीरा यादव ने कहा कि बच्चों को साइकिल मिलने से उनकी पढ़ाई और आसान होगी, सुदूरवर्ती और ग्रामीण क्षेत्र के बच्चों को स्कूल आने जाने में परेशानी होती थी, अब यह साइकिल मिलने से उन बच्चों को खासकर बच्चियों को इस साइकिल से पढ़ने आने जाने में काफी मदद मिलेगी। मौके पर परमेश्वर यादव, सुनील कुमार, महेंद्र यादव, मुकेश राम, सुनील भारती, रंजन कुमार, सुबोध यादव आदि मौजूद थे।