कोडरमा। रोटरी क्लब ऑफ कोडरमा के नये सत्र का आगाज रक्तदान शिविर के साथ मानवता की सेवा के नेक कार्य से प्रारंभ हुआ। इस दौरान रोटरी सभागार में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें रोटरी क्लब, इनर कील क्लब, माॅडर्न पब्लिक स्कूल, अहिवरण वंशज मोदी समाज ने संयुक्त रूप से भाग लिया। इस दौरान 45 लोगों ने रक्तदान किया। कार्यक्रम का प्रारंभ इनर व्हील की सदस्यों ने राष्ट्रगान से की। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में सिविल सर्जन डॉ. अनिल कुमार को पुष्प गुच्छ देकर रोटरी अध्यक्ष अमित कुमार ने सम्मानित किया व स्वागत भाषण दिया। संचालन रो. आरती आर्य ने किया शिविर के परियोजना निदेशक रो. सुरेश पिलानिया में अपना योगदान दिया. पूर्व अध्यक्ष अजय अग्रवाल ने रक्तदान के महत्व पर अपना प्रकाश डाला।
वहीं रोटरी के पदाधिकारियों ने माॅडर्न पब्लिक स्कूल के प्राचार्य शैलेंद्र कुमार, इनर व्हील क्लब की अध्यक्ष कंचन भदानी, अहिवरन मोदी समाज के सचिव पंकज मोदी को पुष्प गुच्छ देकर सम्मानित किया। सत्र 24-25 रोटरी जोन 8 की असिस्टेंट गवर्नर संगीता शर्मा ने अपने संबोधन में रोटरी कोडरमा द्वारा किये गये सेवा क्षेत्र के कार्यों को बताया और कहा कि आने वाले दिनों में रोटरी और अधिक अच्छा कार्य करेगी। वहीं मुख्य अतिथि सिविल सर्जन डाॅ. अनिल कुमार ने कहा कि ब्लड डोनेशन से नेक कार्य कोई नहीं हो सकता। मानवता की सेवा का यह सच्चा उदाहरण है।
रोटरी क्लब कोडरमा समाज सेवा के क्षेत्र में अग्रणी भूमिका निभाती है. सर्वप्रथम पहला रक्तवन रोटरी के अध्यक्ष अमित कुमार ने किया। धन्यवाद ज्ञापन नये सत्र के रोटरी सचिव प्रवीण मोदी ने किया। वहीं पब्लिक रिलेशन के डायरेक्टर सह मीडिया प्रभारी नवीन जैन ने कहा कि आगे आने वाले दिनों में भी रोटरी कोडरमा ने मानवता की सेवा रक्षा के लिए रक्तदान शिविर लगाया। मौके पर रेड क्राॅस सोसाइटी के अध्यक्ष अजीत बर्णवाल को निवर्तमान सेक्रेटरी नवीन जैन ने बुके देकर सम्मानित किया।
रक्तदान करने वालों में मुख्य रूप से रोटरी क्लब के मनीष पेड़ीवाल, अनिल खाटूवाला, विपुल बगड़िया, आकाश खेतान, प्रतीक जैन, सिमरनजीत सिंह, अलका खाटूवाला, वीरू यादव, इनर व्हील क्लब से स्नेहा दारूका, शैलजा दारूका, कृतिका मोदी, माॅडर्न पब्लिक स्कूल से शिक्षक तनुश्री सरकार, राहुल मिश्रा, विकास रंजन, सूरज कुमार, जितेंद्र कुमार, संदीप कुमार, दीपेश सिंह, मो. सलीम, तेजस्वी जायसवाल, अहिबरन वंशज मोदी समाज से चंदवारा पुलिस लाइन से सार्जेंट मेजर जेवियर बाखल, पुलिस कर्मी संतोष मंडल, उत्तम मिश्रा, इस्लाम अंसारी, जितेंद्र मेहता आदि ने किया।
मौके पर महेश दारूका, कैलाश चैधरी, सुरेश जैन, कमल सेठी, सुरेश सेठी, अश्विनी राजगढ़िया, सुभाष मोदी, नवीन आर्य, संदीप सिन्हा, मनीष गंगवाल, शैलेश दारूका, ईशान सेठी, इनर व्हील क्लब की आशा गुप्ता, सरिता विजय, रंजीता सेठ, ज्योति संघवी, सरिता, नीता कुमारी, वीणा भदानी आदि मौजूद थे।