WhatsApp Group जुड़ने के लिए क्लिक करें 👉
Join Now
कोडरमा। जिले के मरकच्चो में शुक्रवार की सुबह हाथी ने एक व्यक्ति को कुचलकर मार डाला. थाना क्षेत्र के पपलो पंचायत अंतर्गत ग्राम अम्बाडीह धोबाडवा नदी के पास हाथी ने ढोल लेकर जा रहे ग्रामीण को कुचल कर मार दिया। मृतक बिरनी थाना क्षेत्र के पडरिया पंचायत के ग्राम वृंदा का लखन दास (55, पिता मोहन दास) बताया गया। वह शादी समारोह में ढोल बजाने आया था और सुबह ढोल लेकर वापस अपने गांव जा रहा था। इसी दौरान हाथी ने उसे कुचलकर मार दिया।