बोकारो: एनटीए की ओर से आगामी 7 मई को मेडिकल कोर्स से संबंधित नीट यूजी 2023 का आयोजन बोकारो में चार परीक्षा केंद्रों पर होगी जिसके लिए एडमिट कार्ड जारी कर दिया गया है। एनटीए के सिटी कोऑर्डिनेटर सह डीपीएस बोकारो के प्राचार्य डॉ एएस गंगवार ने बताया कि बोकारो में कुल चार केंद्रों होली क्रॉस बालीडीह में 936, गुरु गोविंद सिंह स्कूल सेक्टर- 5 में 720, मिथिला एकेडमी में 504 एवं डीपीएस, सेक्टर- 4 में 313 परीक्षार्थी सहित कुल 2473 अभ्यर्थी इस परीक्षा में शामिल होंगे।
परीक्षा को लेकर सभी तैयारियां लगभग पूरी कर ली गई हैं। परीक्षा के दौरान इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों पर पूरी तरह से प्रतिबंध रहेगा। देशभर में 497 शहरों के परीक्षा केंद्रों पर 20 लाख 59 हजार परीक्षार्थी पेन पेपर मोड में परीक्षा देंगे। इस वर्ष नीट परीक्षा में गत वर्ष की तुलना में 1,86,653 परीक्षार्थी अधिक रजिस्टर्ड हुए हैं।
1.30 बजे के बाद नहीं मिलेगी इंट्री सभी सेंटरों पर परीक्षार्थियों को 11 बजे से दोपहर 1:30 बजे तक प्रवेश कार्ड पर दिए गए समयानुसार प्रवेश दिया जाएगा। दोपहर 1:30 बजे सभी केंद्रों के मुख्य प्रवेश द्वार बंद कर दिए जाएंगे। परीक्षार्थी को प्रवेश पत्र, पानी की पारदर्शी बोतल, सरकार द्वारा जारी आईडी दिखाकर प्रवेश दिया जाएगा। परीक्षार्थी को पेन सेंटर पर ही दिए जाएंगे।