पलामू।आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर भाजपा विश्रामपुर विधानसभा के सभी मंडलों के सोशल मीडिया के संयोजक एवं सह संयोजकाें की बैठक आयोजित की गई और चुनाव में कार्य करने के लिए रणनीति बनाई गई। अध्यक्षता सोशल मीडिया के जिला सह संयोजक सूरज विश्वकर्मा एवं संचालन विश्रामपुर ग्रामीण मंडल के सोशल मीडिया संयोजक उपेंद्र तिवारी ने किया।
मुख्य अतिथि के रूप में जिला सोशल मीडिया के संयोजक सोमेश सिंह उपस्थित रहे। बैठक में प्रदेश कार्य समिति सदस्य डॉक्टर ईश्वर सागर चंद्रवंशी, ओबीसी मोर्चा के जिला महामंत्री मनोज विश्वकर्मा, बिश्रामपुर ग्रामीण मंडल के अध्यक्ष अमरेश तिवारी की उपस्थिती रही।
कार्यक्रम की शुरूआत पंडित दीनदयाल उपाध्याय एवं श्यामा प्रसाद मुखर्जी के चित्र पर माल्यार्पण कर एवं अतिथियों को माला एवं अंग वस्त्र देकर स्वागत कर की गयी।
बैठक में मुख्य अतिथि सोमेश सिंह ने कहा कि प्रत्येक बूथ स्तर पर कम से कम 2 सोशल मीडिया वॉरियर्स तैयार करने का लक्ष्य रखना तय किया गया है, जिससे बेहतर ढंग से हम सरकार और पार्टी की गतिविधियों को जन-जन तक पहुंचाने का काम कर सके। सोशल मीडिया का उपयोग कहां-कहां और किस तरह करना है, इसकी जानकारी दी।
प्रदेश कार्य समिति सदस्य डॉ. ईश्वर सागर चंद्रवंशी ने कहा कि जिस तरह से वर्तमान समय में सोशल मीडिया का महत्व बढ़ा, उसे नजरंदाज नहीं किया जा सकता है, इसलिए कोई भी राजनीतिक पार्टी चुनाव में पीछे नहीं रहना चाहती है। यही वजह है कि मैदान पर चुनाव के समय नेता जनता के बीच जाते हैं, लेकिन सोशल मीडिया के जरिए पहले से अपने मतदाताओं को रिझा सके इसकी तैयारी करे।