गढ़वा। पलामू से सटे गढ़वा जिले के श्री बंशीधर नगर थाने की पुलिस ने गत दिनों थाना क्षेत्र के कुंबाखुर्द गांव के अमरसरई टोला में हुई महिला हत्याकांड के मुख्य आरोपित विजय उरांव को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया। इसकी जानकारी एसडीपीओ सत्येन्द्र नारायण सिंह ने दी। वे बुधवार को नगर ऊंटारी थाना में पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे।
उन्होंने बताया की महिला हत्या के मुख्य आरोपित विजय उरांव की गिरफ्तारी उत्तर प्रदेश के विंढमगंज से की गई है। उसने 12 जुलाई को जमीन विवाद में अपनी भाभी रीना देवी की हत्या टांगी से काटकर कर दी थी। हत्या के बाद वह फरार हो गया था।
एसडीपीओ ने बताया की हत्या के बाद आरोपित की गिरफ्तारी के लिये नगर ऊंटारी पुलिस की एक टीम बनाई गई थी। उन्होंने बताया कि आरोपी घटना को अंजाम देने के बाद बाहर भागने की फिराक में था, लेकिन पैसे के अभाव में वह बाहर नहीं जाकर इधर उधर छुपते फिर रहा था। पैसे के जुगाड़ में आरोपित ने 16 जुलाई को अपने चाचा के घर रात में घुसकर चोरी की घटना को भी अंजाम दिया था। इस दौरान घर में रखे मोबाईल और मंगल सूत्र की चोरी कर ली थी।
चोरी की मंगल सूत्र को आरोपित ने बिलासपुर के एक सोनार के पास 35 सौ रुपये में बेच दिया था। इससे पहले की वह भाग पाता, छापेमारी दल ने उसे दबोच लिया। गिरफ्तारी के बाद आरोपी के पास से 21 सौ रुपये नकद, एंड्राईड मोबाईल और सोनार के पास बेचे गये मंगलसूत्र को भी बरामद कर लिया गया है।