पटना। बिहार में वैशाली जिले के वैशाली-पातेपुर थाना क्षेत्र स्थित चिकनौटा गांव में ट्रक-कार की टक्कर में पांच लोगों की मौत हो गई।
पुलिस के मुताबिक शनिवार दोपहर मुजफ्फरपुर-समस्तीपुर मुख्य मार्ग पर यह हादसा हुआ। ट्रक और कार की टक्कर में 5 लोगों की मौत हो गई है। सभी एक ही परिवार के सदस्य बताए जा रहे हैं। घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस फिलहाल आगे की कार्रवाई में जुटे हैं। बली गांव थाने की पुलिस और महुआ एसडीपीओ आक्रोशित ग्रामीणों को शांत कराने में लगे हैं।
सभी की डेड बॉडी को पातेपुर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र (पीएचसी) में रखा गया है। मृतक के परिजनों को इसकी सूचना दी गई है। पांच मृतकों में अभी तक दो की ही पहचान हो पाई है। उनमें से एक रोहित कुमार (25) है, जो समस्तीपुर के चकनूर गांव का रहने वाला है। दूसरा कमलेश कुमार मुजफ्फरपुर के कांटी थाना इलाके का रहने वाला है। हादसे के वक्त रोहित गाड़ी चला रहा था। बाकियों की पहचान की जा रही है।
पुलिस के मुताबिक ट्रक पातेपुर की तरफ से मुजफ्फरपुर जा रहा था। फिलहाल घटनास्थल से गाड़ियों को हटा दिया गया है। पुलिस ने सभी शवों को कब्जे में लेकर हाजीपुर सदर अस्पताल भेज दिया है। शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।