सहरसा। पुलिस ने सदर थाना क्षेत्र के गंगजला में हथियार के खरीद बिक्री को लेकर इकट्ठा हुए तीन लोगो को हथियार, गोली और मोबाईल के साथ गिरफ्तार किया है।
पुलिस अधीक्षक कार्यालय में शनिवार को आयोजित प्रेस वार्ता में एसपी उपेन्द्र नाथ वर्मा ने बताया कि पुलिस को सूचना मिली कि गंगजला पंचवटी चौक स्थित अभिजीत सिंह राजपूत के घर में हथियार की खरीद बिक्री को लेकर कुछ अपराधी इकट्ठा हुए हैं। सूचना के सत्यापन बाद उक्त स्थल पर पुलिस द्वारा घेराबंदी कर छापामारी की गई तो 3 अपराधी नीतिश कुमार पिता चन्द्रकिशोर सिंह, आशीष कुमार पिता लीलानन्द सिंह, अभिजीत कुमार पिता विनोद सिंह को तीन देशी पिस्तौल, तीन मैगजीन, 11 जिन्दा कारतूस वो तीन मोबाइल के साथ गिरफ्तार कर लिया गया।
उन्होंने बताया कि गिरफ़्तार सभी अभियुक्तों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।गिरफ्तार सभी का अपराधिक इतिहास खंगाला जा रहा है। इस बात की भी छानबीन की जा रही है कि हथियार कहां से लाये और किसे देनी थी।इस मौके पर सदर थानाध्यक्ष सुधाकर कुमार सहित अन्य मौजूद थे।