खूंटी। इस्कॉन अनुमोदित खूंटी नामहट के तत्वावधान में 26 अगस्त को नगर भवन खूंटी में श्रीकृष्ण जन्माष्टमी धूमधाम से मनाई जाएगी। साथ ही 27 अगस्त को इस्कॉन संस्था के संस्थापक आचार्य श्रील प्रभुपाद की जयंती एवं नंद उत्सव मनाया जाएगा। कार्यक्रम के मुख्य कथावाचक मधुकंठ दास (एम.फिल बायोकेमेस्ट्री) इस्कॉन सेलम (तमिलनाडु) होंगे। उपायुक्त लोकेश मिश्रा कार्यक्रम के मुख्य अतिथि होंगे।
इससे पूर्व 25 अगस्त को इस्कॉन केंद्र पिपरा टोली से शहर में जागरूकता के लिए नगर संकीर्तन यात्रा निकाली जाएगी। यह जानकारी इस्कॉन नामहट केंद्र खूंटी के अध्यक्ष शुकामृत दास ने दी। उन्होंने कहा कि कार्यक्रम की तैयारी जोर-शोर से चल रही है। 26 अगस्त को प्रातः 4.30 बजे मंगल आरती, 7.15 बजे दर्शन आरती, 7.30 बजे गुरु पूजा और 8.00 बजे भागवत कथा होगी। संध्या बेला में 6.30 बजे से हरि कीर्तन, 7.30 बजे नृत्य प्रस्तुति, 8.30 बजे जन्माष्टमी प्रवचन, 9.30 बजे प्रोजेक्टर चलचित्र, 10.30 बजे नृत्य कीर्तन, 11 बजे 56 भोग अर्पण, मध्य रात्रि 12 बजे महाआरती और 12.15 बजे महाप्रसाद वितरण किया जाएगा।कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए खूंटी शहरी क्षेत्र के घर-घर अभियान चलाया जा रहा है और आमंत्रण बांटा जा रहा है।