रांची। राष्ट्रीय अनुसूचित जनजाति आयोग (एनसीएसटी) की तीन सदस्यीय टीम 11 से 13 अगस्त तक संथालपरगना क्षेत्र का भ्रमण करेगी। आयोग की तीम सदस्यीय टीम में डा. आशा लकड़ा, जाटोतु हुसैन व निरुपम चाकमा शामिल हैं।
26 जुलाई की रात केकेएम कालेज पाकुड़ के छात्रावास परिसर में पुलिस की ओर से बेरहमी पूर्वक आदिवासी छात्रों की पिटाई की गई थी। इस घटना में व 18 जुलाई की शाम महेशपुर प्रखंड स्थित गायबथान (जिला पाकुड़) गांव में जमीन विवाद को लेकर बाबुरजी हेंब्रम के बीच मारपीट हुई थी। 28 जुलाई को आयोग की ओर से नोटिस जारी कर मुख्य सचिव झारखंड एल ख्यिांग्ते, महानिदेशक एवं पुलिस महानिरीक्षक झारखंड अनुराग गुप्ता, पुलिस अधीक्षक पाकुड़ व उपायुक्त पाकुड़ से इस मामले की जांच कर तीन दिनों के अंदर रिपोर्ट की मांग की गई थी।
जांच रिपोर्ट प्राप्त होने के बाद आयोग की ओर से निर्णय लिया गया है कि तीन सदस्यीय टीम संथाल परगना क्षेत्र में बदल रही डेमोग्राफी की जांच करेगी।