कोडरमा। कांग्रेस नेता सईद नसीम ने उपायुक्त को पत्र लिख कर जिले अंतर्गत नगर परिषद झुमरीतिलैया में मालवाहक वाहनों के प्रवेश करने पर शुल्क वसूलने पर सख्त ऐतराज जताते हुए कहा कि जिला अंतर्गत व्यापारियों और स्थानीय लोगों की कई वाहन है। कोडरमा से पंजीकृत वाहनों को भी कोई छूट या इस शुल्क से बाहर नही रखा गया है। यहां तक कि एक तरफ राज्य सरकार बालू फ्री में देने की घोषणा कर दी हैं, वहीं राज्य सरकार की घोषणा को धता बता ट्रैक्टर ट्राॅली पर भी प्रति ट्रैक्टर 100 रुपये का शुल्क लगया गया है।
3 से 5 किलोमीटर के अंतर्गत शहर की परिधि समाप्त होती है ऐसे में प्रवेश शुल्क अवैध उगाही का केंद्र बनेगा, ऐसे में प्रवेश शुल्क उगाही पर अविलंब रोक लगाए जाने की मांग करते हुए कहा कि नगरपरिषद् अपनी मनमानी और मनमर्जी को चलाने में लगा हुवा है। व्यापारियों और स्थानीय वाहन मालिकों को नगर परिषद प्रवेश शुल्क से बाहर किया जाना चाहिए। मगर विडंबना है की बाहर से आये मालवाहक वाहनों के साथ कोडरमा में पंजीकृत वाहनों से भी यह शुल्क वसूला जाना बिल्कुल न्यायसंगत नहीं है।
वहीं सईद नसीम ने पत्र में मांग करते हुए कहा है कि वाहन मालिकों स्थानीय व्यपारियों से आपसी सामंजस्य के आधार पर समस्याओं का निस्तारण करते हुए इन्हें प्रवेश शुल्क से बाहर रख राहत दिया जाय, जिससे आम जनता स्थानीय वाहन मालिकों व व्यापारियों के हित प्रभावित नहीं हो।