WhatsApp Group जुड़ने के लिए क्लिक करें 👉
Join Now
कोडरमा। थाना कांड संख्या 116/24 पोस्को एक्ट के प्राथमिकी अभियुक्त करण साव पिता कामेश्वर साव ग्राम भोंडों थाना चंदवारा निवासी के विरुद्ध निर्गत इश्तेहार का विधिवत तामीला अभियुक्त की भाभी पार्वती देवी पति राजेश साव तथा स्थानीय ग्रामीण महावीर साव पिता स्व. देवल साव एवं पूर्णदेव साव पिता दशरथ साव के समक्ष स्थानीय थाना के मदद से किया गया। इस दरम्यान निर्गत इश्तेहार की प्रति को ढोल बजाकर अभियुक्त के घर पर भोंडों चैक स्थित सरकारी स्कूल तथा कोर्ट परिसर कोडरमा में चिपकाया गया।