WhatsApp Group जुड़ने के लिए क्लिक करें 👉
Join Now
सतगावां (कोडरमा)। थाना क्षेत्र अंतर्गत मरचोई निवासी 42 वर्षीय पंकज कुमार पिता स्व. कृष्णकांत सिंह से झाड फूंक के नाम पर लाखों का आभूषण के ठगी एंव जालसाजी मामले का पुलिस ने 24 घंटे के अंदर उद्भेदन किया है। ठगी के आरोप में सतगावां थाना कांड संख्या 61/24 भारतीय न्याय संहिता के तहत अप्राथमिकी अभियुक्त पड़ोसी राज्य के नवादा के बुंदेलखंड थाना क्षेत्र अंतर्गत तकिया पर मुहल्ला निवासी 31 वर्षीय मो. शमशाद पिता मो. जुबेर तथा 44 वर्षीय मो. चुन्नू आलम पिता स्व. मो. मोकिम को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया। वहीं कांड अनुसंधान अंतर्गत है। छापेमारी दल में थाना प्रभारी विजय गुप्ता, एस. आई. रौशन कुमार पासवान, आरक्षी अशोक कुमार, पवन कुमार के आलावे चालक मो. शहबाज शामिल थे।