गढ़वा। भावनतपुर थाना पुलिस ने अकेलवा जंगल में मिले कंकाल का खुलासा कर लिया है। साथ ही घटना को अंजाम देने वाले नगर उंटारी थाना क्षेत्र के चेचरिया निवासी प्रेमी अब्दुल खान उर्फ लेदू खान (55) को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपित का मोबाइल उसके घर से बरामद किया है।
बताया गया है कि महिला का पति बाहर में मजदूरी का काम करता है। आरोपित और उसके बीच करीब पांच वर्ष से प्रेम प्रसंग चल रहा था। इस बीच महिला समित्री देवी का संबंध गांव के ही कन्हाई सिंह के साथ हो गया। पांच अगस्त को दोपहर में आरोपित ने समित्री देवी को कन्हाई सिंह के साथ देख लिया। इसके बाद वह उसी गांव में संत पासवान के घर पर शराब पीने लगा। कुछ देर बाद महिला भी आई एवं इनके साथ शराब पी। शराब पीकर दोनों जंगल के रास्ते जाते-जाते दोनों के बीच विवाद होने लगा। तब आरोपित ने समित्री देवी को पटक कर गला दबा कर हत्या कर शव को वहीं सुनसान जंगल में झाड़ियों के बीच छोड़कर अपने घर नगर उंटारी चला गया। पुलिस से बचने के लिए अपना मोबाइल बंद कर लिया।
गढ़वा एसपी दीपक पांडे ने मंगलवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि 11 अगस्त के सुबह को बनसानी पंचायत के टोला भुईया भंवरिया के अकेलवा जंगल में एक मानव कंकाल के बारे में सूचना मिली। सूचना पर पहुंची पुलिस के टीम मौके पर से एक मानव कंकाल बरामद किया, जिसके पैर में मांस एवं चमड़ी बचा हुआ था। पैर में गोदना का निशान एवं ब्लू रंग की साड़ी तथा महिला चप्पल मिला।
मौके पर मौजूद ग्रामीण में से मीरा देवी ने कंकाल के पैर में गोदना, साड़ी एवं चप्पल को देखकर अपनी मां समित्री देवी के रूप में पहचान की तथा कहा कि बीते पांच-छह वर्ष से अब्दुल खान उर्फ लेदू खान के साथ इनकी मां का प्रेम प्रसंग था। पांच अगस्त को इनकी मां को दोपहर उसी के साथ अंतिम बार देखा गया था। इसके बाद मामले को लेकर भवनाथपुर थाना में मामला दर्ज किया गया।
पुलिस की एक टीम ने अब्दुल खान उर्फ लेदू खान को पकड़कर पूछताछ प्रारंभ किया। पूछताछ के क्रम में अब्दुल खान ने अपनी संलिप्तता स्वीकार की तथा बतााय कि कबाड़ी खरीदने बेचने के क्रम में करीब पांच-छह वर्ष पूर्व समित्री देवी से इनकी जान पहचान हुई थी, जो प्रेम में तब्दील हो गया था।